भुवनेश्वर। रेल मार्ग से अवैध नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ सरकारी रेलवे पुलिस (जीआरपी) सख्त कार्रवाई कर रही है. इस वर्ष अब तक रेलवे पुलिस ने 3352 किलोग्राम से अधिक गांजा जब्त किया है. एनडीपीएस एक्ट के तहत कुल 200 मामले दर्ज किए गए हैं तथा 299 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

इस वर्ष जीआरपी कटक ने 87 मामले दर्ज कर 1489 किलोग्राम से अधिक गांजा जब्त किया तथा 116 आरोपियों को गिरफ्तार किया. इसी तरह जीआरपी राउरकेला ने 113 मामले दर्ज कर 1863 किलोग्राम से अधिक गांजा जब्त किया तथा तस्करी में संलिप्त 183 आरोपियों को पकड़ा. इसके अलावा 2.61 ग्राम ब्राउन शुगर भी बरामद की गई.

गिरफ्तार सभी आरोपी झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, केरल, महाराष्ट्र तथा गुजरात राज्यों के निवासी हैं. सभी मामलों की जांच जारी है तथा इसके पीछे सक्रिय तस्करी नेटवर्क को तोड़ने के लिए पुलिस व्यापक कदम उठा रही है.

रेल मार्ग को नशीले पदार्थों की तस्करी से मुक्त रखने के लिए रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और जीआरपी के बीच उचित समन्वय बनाए रखते हुए सख्त चेकिंग और निगरानी की जा रही है. भुवनेश्वर, कटक, संबलपुर, पुरी, राउरकेला जैसे प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर संयुक्त अभियान चलाए जा रहे हैं. ट्रेनों में संदिग्ध लगने वाले बैग/पार्सल की गहन जांच की जा रही है तथा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. विभिन्न अवसरों पर स्निफर डॉग्स की मदद से स्टेशन और ट्रेन डिब्बों की तलाशी ली जा रही है.

रेल मार्ग को मादक पदार्थ तस्करी से मुक्त रखने के लिए ओडिशा पुलिस के प्रयास जारी हैं. जीआरपी और आरपीएफ के बीच समन्वय बनाए रखते हुए कड़ी जांच प्रक्रिया जारी रहेगी. नशा माफिया के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जा रही है तथा अपराध में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी. यह जानकारी राज्य पुलिस महानिदेशक श्री योगेश बहादुर खुरानिया ने दी है.