Odisha News: बालासोर जिले के बस्ता थाना क्षेत्र के गोबरघोटी गांव में एक महिला ने पति से 20 रुपये को लेकर हुए विवाद के बाद आत्महत्या कर ली. यह घटना शुक्रवार को हुई. मृतका की पहचान रिंकी के रूप में हुई है, जबकि उसके पति का नाम जगन है. बताया जा रहा है कि महिला ने कीटनाशक सेवन कर आत्महत्या कर ली.

जानकारी के अनुसार, दंपत्ति के बीच अक्सर झगड़े होते थे. गुरुवार शाम भी दोनों के बीच विवाद हुआ. रिंकी ने अपने पति से 20 रुपये मांगे थे, जिस पर बहस हो गई. कुछ समय बाद पता चला कि उसने कीटनाशक खा लिया और उसकी मौत हो गई. महिला के परिवारवालों ने आरोप लगाया है कि उसकी हत्या की गई है. पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.