भुवनेश्वर। ओडिशा के पारादीप बंदरगाह पर उस समय हड़कंप मच गया जब कोयला ढो रही एक मालगाड़ी से एक व्यक्ति का शव बरामद हुआ. जानकारी के अनुसार, यह ट्रेन तालचेर से कोयला लेकर बंदरगाह स्थित एक निजी कंपनी के परिसर की ओर जा रही थी. इसी दौरान सुरक्षा जांच के दौरान केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के जवानों ने ट्रेन की एक बोगी में शव देखा.

कई एंगल से हो रही जांच
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि मौत की वजह फिलहाल स्पष्ट नहीं है. प्राथमिक तौर पर बिजली के ओवरहेड तारों से करंट लगने, किसी दुर्घटना या आपराधिक गतिविधि की संभावना को खारिज नहीं किया जा सकता. इसके साथ ही पुलिस कोयला चोरी करने वाले गिरोहों की भूमिका की भी जांच कर रही है, जो अक्सर मालगाड़ियों को निशाना बनाते हैं.
मृतक की पहचान अज्ञात
फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है. जांच अधिकारी मृतक के बारे में जानकारी जुटाने के साथ ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. शव पर किसी बाहरी चोट के निशान या पहचान संबंधी दस्तावेजों की तलाश की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक