खुर्दा। अपने पति की असामयिक मृत्यु से गहरे दुख और पीड़ा में रविवार रात को ओडिशा के खुरधा जिले के जटनी के पास नुआगां में एक महिला ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि मृतका सुना सामंत्रे अपने पति दिलीप सामंत्रे की मौत के बाद पूरी तरह से टूट गईं थी. पति की मौत के दो दिन बाद रविवार की रात उसने घर के अंदर फांसी लगाकर अपनी जान ले ली.

Amidst New Year celebrations, 5 family members committed suicide due to being in debt, fierce fight between husband and wife

इसकी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची जटनी पुलिस ने उसे बंद कमरे में लटके फांसी के फंदे से तुरंत उतारा और जटनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जब्त कर लिया और आगे की जांच शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार, मृतका के पति दिलीप एक निजी अस्पताल में एयर कंडीशनर में गैस भरने के दौरान हुए विस्फोट में घायल होने के बाद भुवनेश्वर के हाईटेक अस्पताल में इलाज करा रहे थे. शुक्रवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

गौरतलब है कि जटनी के पास बियांगा गांव के रहने वाले दिलीप ने दो साल पहले नुआगां की सुना से शादी की थी. उनकी मृत्यु के बाद, परिजनों ने दुखी सुना को नुआगां स्थित अपने घर ले गए, जहां उसने खुदकुशी कर ली.