सुबर्नापुर। ओडिशा विजिलेंस ने सोमवार को सुबर्नापुर के जिला मुख्यालय अस्पताल में कार्यरत एक डॉक्टर को 5,500 रुपए रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया. डॉक्टर, जिनकी पहचान संजीब कुमार कर के रूप में हुई है, जिला मुख्यालय अस्पताल, सुबर्नापुर में नेत्र रोग विशेषज्ञ (Ophthalmologist) के रूप में काम करते हैं. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए, विजिलेंस टीम ने छापेमारी की और मोतियाबिंद सर्जरी करने के लिए 5,500 रुपए की रिश्वत लेते हुए डॉ. संजीब कुमार को रंगे हाथों पकड़ लिया. Read More – वंदेभारत एक्सप्रेस में फिर पथराव, जांच में जुटा रेलवे प्रशासन

अधिकारियों के मुताबिक, डॉ. संजीब ने शिकायतकर्ता से उसके चाचा की आंख की सर्जरी कराने के लिए 5,500 रुपए की मांग की थी. जबकि यह सर्जरी राज्य भर के सरकारी अस्पतालों में निशुल्क की जाती है. इसके बावजूद डॉ. कुमार सर्जरी करने के लिए मरीजों से रिश्वत की मांग कर रहे थे. पीड़ित से भी डॉ. संजीब ने मोतियाबिंद सर्जरी करने से पहले रिश्वत की राशि का भुगतान करने पर जोर दिया. कोई अन्य रास्ता न मिलने पर शिकायतकर्ता ने मामले की जानकारी विजिलेंस प्राधिकरण को दी.

इसके बाद आरोपी डॉ. संजीब को रंगे हाथो गिरफ्तार कर लिया गया. साथ आरोपी से रिश्वत की पूरी रकम जब्त कर ली गई है. इस मामले के बाद बोलांगीर और सुबर्नापुर जिलों में डॉ. कुमार के 3 ठिकानों पर एक साथ तलाशी चल रही है. इस संबंध में संबलपुर विजिलेंस पीएस केस संख्या 30, धारा 7 पीसी के अंतर्गत संशोधन अधिनियम, 2018 पंजीकृत किया गया है. आरोपी डॉ. संजीब कुमार के खिलाफ जांच जारी है.