बेरहामपुर। ओडिशा के बेरहामपुर में एक गंभीर स्वास्थ्य सेवा लापरवाही का मामला सामने आया है। नए बस स्टैंड के पास स्थित एक निजी अस्पताल को जिला प्रशासन ने सील कर दिया है। यह कार्रवाई कथित तौर पर गलत इंजेक्शन लगाने से एक मरीज की मौत के बाद की गई है।

मृतक की पहचान पात्रपुर ब्लॉक के सिंदूराबाद गांव निवासी विजय प्रधान के रूप में हुई है। बताया गया कि वह सड़क हादसे में घायल होने के बाद इलाज के लिए उक्त निजी अस्पताल में भर्ती हुआ था। इलाज के दौरान उसे एक इंजेक्शन लगाया गया, जिसके बाद उसकी हालत अचानक बिगड़ गई। इसके बाद परिजन आनन-फानन में विजय प्रधान को MKCG मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से आक्रोशित परिजनों ने गलत इंजेक्शन से मौत का आरोप लगाते हुए अस्पताल के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और न्याय की मांग की।
हंगामे के बाद जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए सोमवार को संबंधित निजी अस्पताल को सील कर दिया। अधिकारियों ने पुष्टि की कि सील किए गए अस्पताल के सभी इनडोर मरीज़ों को इलाज जारी रखने के लिए MKCG अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है। इस घटना से स्थानीय लोगों में गुस्सा है और प्राइवेट हेल्थकेयर संस्थानों में मेडिकल लापरवाही और मरीज़ों की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


