भुवनेश्वर। देश के युवाओं के लिए एक सशक्त संदेश देते हुए, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ‘मन की बात’ रेडियो संबोधन में ओडिशा की कैनोइंग एथलीट रस्मिता साहू की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि एक छोटे से गांव से राष्ट्रीय चैंपियन बनने तक का उनका प्रेरणादायक सफर दर्शाता है कि जुनून और दृढ़ संकल्प किसी भी बाधा को पार कर सकते हैं.

रस्मिता, जिन्होंने 2017 में अपनी यात्रा शुरू की थी, उनको संयोग से इस खेल के प्रति अपने प्रेम का पता चला. अपने गाँव में कोई खेल सुविधा न होने के कारण, वह पास की एक नदी में तैर रही थीं, तभी उनकी नज़र एक कैनोइंग नाव पर पड़ी. तुरंत ही वह मंत्रमुग्ध हो गईं और उन्होंने अपने पिता से कहा कि वह इस खेल को अपनाना चाहती हैं.
जुनून के इस छोटे से प्रयास ने उन्हें उल्लेखनीय सफलता दिलाई. रस्मिता ने तब से राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में 13 स्वर्ण पदकों सहित 41 पदक जीते हैं. उनकी कहानी इस बात पर प्रकाश डालती है कि कैसे युवा अप्रत्याशित जगहों पर अपनी मंजिल पा सकते हैं और कड़ी मेहनत से महानता हासिल कर सकते हैं. जैसा कि प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, उनके जैसे एथलीट “भारत की खेल यात्रा में एक नया अध्याय लिख रहे हैं”, यह साबित करते हुए कि अटूट भावना से सपनों को साकार किया जा सकता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें