Odisha News: कटक जिले के निश्चिंतकोइली थाना अंतर्गत असुरेश्वर में शनिवार की रात पुलिस मुठभेड़ में एक खूंखार अपराधी घायल हो गया.

बीती रात पुलिस की एक टीम असुरेश्वर इलाके में गश्त कर रही थी. पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी लिपु उर्फ सुशांत साहू अपने साथियों के साथ किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहा है. पुलिस टीम ने उस स्थान पर छापेमारी की जहां अपराधी मौजूद थे.

छापेमारी के दौरान लिपु ने पहले पुलिस बलों पर दो राउंड गोलियां चलाईं. उप-निरीक्षक तपन नायक ने भी आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की जिसमें लिपू को बाएं पैर में गोली लगी.

पुलिस ने उसे पकड़ लिया और निश्चिंतकोइली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई और बाद में बेहतर इलाज के लिए कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया.

जगतसिंहपुर जिले के तिर्तोल निवासी लिपू पर कटक और जगतसिंहपुर जिले के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में 54 आपराधिक मामले लंबित हैं.