Odisha News: फुलबनी. युवा नेता संजीत मल्लिक हत्याकांड का पुलिस ने आज खुलासा कर दिया. पुलिस ने बताया कि बिजू युवा जनता दल के उपाध्यक्ष संजीत की हत्या एक महिला ने की, जिसके साथ उसका अवैध संबंध था.
आरोपी महिला गिरफ्तार
पुलिस के मुताबिक, संजीत और आरोपी शादीशुदा महिला के बीच नजदीकियां थीं. उन्होंने पंचायत कार्यकारी अधिकारी (पीईओ) के आधिकारिक आवास पर कई बार एक साथ रातें बिताईं. संजीत ने महिला के पास रखे एसएचजी के पैसे उधार लिए थे और उसे वापस नहीं किया. उधार के पैसों को लेकर उनके बीच कई बार तीखी नोकझोंक हुई. यहां तक कि संजीत उसे उधार के पैसे मांगने पर उनके अवैध संबंधों के बारे में दूसरों को बताने की धमकी भी दे रहा था.
घटना वाले दिन दोनों ने पीईओ आवास में रात भी बिताई थी. उस रात संजीत नशे की हालत में था. उसकी हालत का फायदा उठाकर महिला ने तकिए से उसका मुंह दबाकर हत्या कर दी. फिर उसने उसके शरीर को कंबल से ढक दिया और संजीत का मोबाइल लेकर मौके से भाग गया. अगले दिन संजीत के परिवार वालों ने उसे वहां मृत पाया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक