Odisha News: भुवनेश्वर. ट्रक ड्राइवरों को अब ओडिशा में राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे ढाबों और भोजनालयों में मुफ्त चाय मिलेगी, ताकि रात के दौरान ड्राइविंग की थकान के कारण होने वाली नींद को रोका जा सके, जिससे दुर्घटनाओं में जानलेवा के नुकसान पर अंकुश लगाया जा सके.

परिवहन विभाग ने दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे ढाबा और भोजनालय मालिकों को रात के दौरान ट्रक ड्राइवरों को मुफ्त चाय उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.

परिवहन मंत्री टूकुनी साहू ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी.

“खासतौर पर ट्रक ड्राइवर रात में जागकर गाड़ी चलाते हैं. साहू ने कहा, हमारे विभाग ने राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे हर ढाबे और होटल को निर्देश जारी किया है कि वे ट्रकों के ड्राइवरों को मुफ्त में चाय उपलब्ध कराएं और उनकी नींद तोड़ने के लिए उन्हें 5-10 मिनट का आराम दें.