रायगढ़ा। ओडिशा के सिंहपुर रोड और रायगढ़ा रोड रेलवे स्टेशन के बीच बुधवार देर रात स्पीड मेकर ट्रायल इंजन परीक्षण के दौरान निर्माणाधीन रेल ट्रैक पर काम कर रहे दो मजदूरों की रेल इंजन से कुचलकर मौत हो गई. मृतकों की पहचान अमीसिराव पुलका और शिवना कद्रका के रूप में की गई है. Read More – Odisha News : PM नरेंद्र मोदी फरवरी में कर सकते हैं ओडिशा का दौरा

मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक देवदलगुड़ा में पोल नंबर 335 के पास तीसरे रेलवे ट्रैक से गुजर रही ट्रेन की चपेट में आ गए. दोनों पीड़ित चांडिली पुलिस सीमा के अंतर्गत देवदलगुड़ा गांव के निवासी थे. दोनों मजदूर रेलवे ट्रैक पर बैठकर आराम कर रहे थे, तभी स्पीड-मेकर ट्रायल इंजन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटनास्थल पर अराजक स्थिति उत्पन्न हो गई, क्योंकि अन्य श्रमिकों ने मृतकों के परिजनों को पर्याप्त मुआवजा देने की मांग की.