रायपुर. कोरोना की दूसरी लहर में ओड़िशा के कई जिलों में जहां लॉकडाउन है वहीं जाजपुर की महिला तहसीलदार ने अपने भाई की शादी में जमकर डांस किया और कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई.
आम आदमियों को कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते तो आपने देखा होगा. लेकिन हैरानी की बात यह है कि ऐसा करने वालों में सिर्फ आम लोग ही नहीं बल्कि प्रशासन में काम करने वाले अधिकारी भी शामिल हैं. ओडिशा में एक महिला अधिकारी (तहसीलदार) को उनके भाई की शादी में नाचते हुआ देखा गया. उन पर कोरोना गाइडलाइन्स का उल्लंघन करने के आरोप हैं. महिला अधिकारी को उनके भाई की बारात में नाचते हुए देखा गया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए ये मामला सामने आया. बता दें कि इन महिला अधिकारी को खुद कोरोना गाइडलाइन्स पालन करवाने की जिम्मेदारी दी गई थी.
जाजपुर जिला कलेक्टर चक्रवर्ती सिंह राठौर ने मीडिया से बातचीत में कहा है कि महिला तहसीलदार अभी छुट्टी पर हैं, जब वह वापस लौटेंगी, तो एक स्पष्टीकरण बुलाया जाएगा.जिस स्पष्टीकरण के आधार पर आगे की कार्रवाई का फैसला किया जाएगा.
बता दें कि उक्त महिला अधिकारी सुकिंडा तहसीलदार के पद पर हैं. उन्हें बिना फेस मास्क के वीडियो में डांस करते हुए देखा गया. ये सब उस समय में हुआ है जब राज्य कोरोना महामारी से जूझ रहा है और यहां शादियों में सिर्फ 25 लोगों के शामिल होने की मंजूरी है और बारात ले जाने पर भी प्रतिबंध है.
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
थप्पड़बाज कलेक्ट को समर्पित ये गाना, जरूर सुने #IAS_Misusing_Power #RanbirSharma #iasofficer #iasranbirsharma #Violence #surajpurcollector #SuspendRanbirSharmaIAS #IASAssociation #iasranbirsharma #IASofficer #ranbirsharmaias #SuspendRanbirSharmaIAS #SuspendRanbirSharma #Lalluram pic.twitter.com/lJV96Qq6W5
— Lallu Ram (@lalluram_news) May 23, 2021
#IAS_Misusing_Power #RanbirSharma #iasofficer #iasranbirsharma #Violence #surajpurcollector #SuspendRanbirSharmaIAS #IASAssociation #iasranbirsharma #IASofficer #ranbirsharmaias #SuspendRanbirSharmaIAS #SuspendRanbirSharma #suspendranveersharma #LalluramNews #lalluram pic.twitter.com/gk6RWxnE9S
— Lallu Ram (@lalluram_news) May 23, 2021