भुवनेश्वर। ओडिशा के गंजम जिले में एक दंपति ने कथित तौर पर अपने बेटे के जोगी (घूम-घूमकर गाना गाने वाला) बनने के बाद आत्महत्या कर ली. यह घटना आज गंजम के डिगपहांडी ब्लॉक के बी. तुरुबुदी पंचायत के लक्ष्मीनारायणपुर गांव में हुई. मृतकों की पहचान लक्ष्मीनारायणपुर निवासी एम. सुदुरु और उनकी पत्नी एम. कुमारी के रूप में हुई है.

 प्राप्त जानकारी के अनुसार, दंपति के बेटे एम. रंजन ने हाल ही में परिवार के बंधनों को त्यागकर जोगी बनने का फैसला किया. इस घटना से आहत होकर दंपति ने जहर का सेवन कर अपनी जान लेने की कोशिश की. ग्रामीणों ने गंभीर हालत में दंपति को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m