भुवनेश्वर। राजधानी भुवनेश्वर में एक महिला के साथ नशीला पदार्थ खिलाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. कमिश्नरेट पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है.

करियर का लालच देकर बुलाया
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता को गायक बनने का सपना दिखाकर उसके गांव से भुवनेश्वर लाया गया. मुख्य आरोपी चंदन कुमार हाती ने महिला से वादा किया था कि वह उसे एक संगीत निर्देशक से मिलवाएगा.
लॉज में दिया नशीला पेय
10 सितंबर को महिला को चंद्रशेखरपुर इलाके स्थित एक लॉज में ले जाया गया. पीड़िता की शिकायत के अनुसार, वहां उसे नशीला पेय पिलाया गया जिससे वह बेहोश हो गई. इसी दौरान चंदन के साथ अन्य दो आरोपी प्रसन्न कुमार आचार्य और राजेश कुमार दास ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.
धमकाकर रखा बंधक
घटना के बाद पीड़िता को कुछ समय तक बंधक बनाकर रखा गया और धमकाया गया. बाद में महिला ने साहस जुटाकर अपनी बहन को पूरे मामले की जानकारी दी, जिसने पुलिस तक शिकायत पहुंचाने में मदद की.
पुलिस कार्रवाई
पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को जगतसिंहपुर जिले से गिरफ्तार किया. पूछताछ के दौरान उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया है. अदालत में पेश किए जाने के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.
पीड़िता को मदद
फिलहाल पीड़िता को चिकित्सकीय और कानूनी सहायता उपलब्ध कराई जा रही है. पुलिस का कहना है कि मामले की गहन जांच जारी है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक