अंकुर तिवारी, बस्तर. ओडिशा के कोरापुट जिले में रविवार की रात मुठभेड़ में 4 महिला वर्दीधारी नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है. मारे गये इन नक्सलियों में से एक महिला नक्सली छत्तीसगढ़ की है जिसकी पहचान उंगी उर्फ हारती के रूप में की गई है. इस महिला नक्सली के ऊपर 4 लाख रुपये का इनाम था. वहीं मारे गये दूसरे नक्सलियों की पहचान की कोशिश की जा रही है.
इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने भारी मात्र में गोलाबारूद भी बरामद किया है. जिसमें 4 एसएलआर राइफलें, 303 राइफल और 169 राउंड के गोलाबारी के साथ बड़े पैमाने पर हथियार और 10,000 रुपये नकद शामिल हैं. ओडिशा पुलिस का दावा है कि मुठभेड़ में कम से कम 8 से 10 नक्सली मारे गए हैं. बाकी के शव उनके साथी लेकर भाग गए.
पुलिस अधिकारियों की मानें तो यह माओवादियों के खिलाफ एक बड़ा आपरेशन था. जिसमें कई माओवादी मारे गये हैं. साथ ही लंबे समय के बाद उनके शिविर को नष्ट किया गया है जो निश्चित रूप से जिला पुलिस बल के लिए माओवादियों के खिलाफ एक सफल कार्रवाई है.
कोरापुट एसपी केवी सिंह ने एक प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि रविवार को हेड क्वार्टर से नक्सलियों की गतिविधि का इनपुट मिला था. जिसके बाद डिस्ट्रिक्ट वॉलेंटियर फोर्स (डीवीएफ) ने कोरापुट जिले के नारायण पटना ब्लॉक के डोकराघाट क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन शुरु किया और जैसे ही फोर्स बताई हुई जगह पर पहुंची, तो नक्सलियों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग शुरु कर दी. जिसके बाद पुलिस ने भी मोर्चा संभालते हुए उनका मुंहतोड़ जवाब दिया. पुलिस ने इस जवाबी कार्रवाई में नक्सलियों के कैंप तबाह कर दिए. इस दौरान पुलिस ने 4 वर्दीधारी नक्सलियों को भी मार गिराया. हालांकि फोर्स का दावा है कि करीब 8-10 नक्सली मारे गए हैं पर महज 4 नक्सलियों के ही शव बरामद हो सके हैं. बाकी शवों को उनके साथी लेकर वहां से भाग गए. घटनास्थल से सिर्फ महिला नक्सलियों के शव वर्दी में मिले हैं. इनमें से एक छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग की रहने वाली है. उसके सिर पर 4 लाख का इनाम भी रखा गया था.