Odisha Rape Murder Case: ओडिशा के सुंदरगढ़ (Sundargarh Murder Case) जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां रेप (Rape) का आरोपी जमानत पर बाहर निकला उसके बाद नाबालिग पीड़िता की हत्या कर उसके शव के टुकड़े-टुकड़े कर सुंदरगढ़ जिले में अलग-अलग स्थानों पर फेंक दिया। आरोपी कुनू किशन को पिछले साल अगस्त में सुंदरगढ़ जिले में एक नाबालिग से बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

अतुल सुभाष सुसाइड केस में कंगना रनौत का अजीब तर्क, बोलीं- 99% शादी में पुरुषों की गलती होती है, इसलिए…’,- Kangana Ranaut On Atul Subhash Suicide Case

पुलिस ने बताया कि पीड़िता ने धारुआडीह थाने में कुनू के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया था। आरोपी पिछले साल दिसंबर में जमानत पर जेल से रिहा हुआ था। पुलिस का दावा है कि सजा से बचने के लिए उसने पीड़िता की हत्या की साजिश रची।

Maharashtra Cabinet: एकनाथ शिंदे को ना होम मिनिस्ट्री मिलेगी और ना ही रेवेन्यू! महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार को लेकर अमित शाह के घर देर रात नड्डा-फडणवीस के बीच मंथन

लड़की को झारसुगुड़ा से अगवा कर राउरकेला में हत्या की गई। मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता के परिवार ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई। ओडिशा वेस्ट रेंज के आईजी हिमांशु लाल ने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और बाकी सबूतों के जरिए इस हत्याकांड को सुलझाया।

Ladki Bahan Yojana: मुस्लिम महिलाओं को अब नहीं मिलेगा ‘लाडकी बहन योजना’ का लाभ!, नीतेश राणे बोले- सबसे ज्यादा मुस्लिम ले रहा फायदा और PM मोदी को वोट तक नहीं देते, एकनाथ शिंदे भी कर चुके हैं दावा

CCTV के जरिए आरोपी कुनू तक पहुंची पुलिस

पुलिस ने छानबीन शुरू की और सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इनमें से एक सीसीटीवी फुटेज में दो व्यक्ति लड़की को मोटरसाइकिल पर ले जाते दिखे। दोनों ने हेलमेट पहन रखा था, जिस कारण उनकी पहचान नहीं हो सकी। लड़की सुंदरगढ़ जिले की मूल निवासी थी, लेकिन वह झारसुगुड़ा शहर में अपनी एक रिश्तेदार के घर रह रही थी। लड़की के घर वालों से पुलिस को जब पूरी जानकारी मिली तो उन्होंने रेप के आरोपी कुनू किशन के बारे में डिटेल जुटाना शुरू किया। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का उपयोग कर पुलिस कुनू तक पहुंची।

Maharashtra Cabinet: एकनाथ शिंदे को ना होम मिनिस्ट्री मिलेगी और ना ही रेवेन्यू! महाराष्ट्र कैबिनेट विस्तार को लेकर अमित शाह के घर देर रात नड्डा-फडणवीस के बीच मंथन

पॉक्सो केस में बचने के लिए रची हत्या की साजिश

लड़की का क्षत-विक्षत शव के टुकड़े अलग-अलग स्थानों पर पाए गए. उसके शव के निचले अंग एक स्थान पर पाए गए, जबकि धड़ सहित अन्य हिस्से ब्राह्मणी नदी के तट पर एक पॉलिथीन बैग में मिले। आरोपी कुनू ने कबूल किया कि उसने POCSO एक्ट के तहत सजा से बचने के लिए पीड़िता की हत्या की साजिश रची थी। आईजी हिमांशु लाल ने बताया कि झारसुगुड़ा पुलिस ने फिर से क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए कुनू किशन को नदी तट पर ले गई थी। उन्होंने कहा, ‘हमने लड़की के शव के सभी अंग बरामद कर लिए हैं। मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए, हम केस की सुनवाई को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जा रहे हैं और यह सुनिश्चित करेंगे कि आरोपी को सख्त सजा मिले।

Waqf Board: पूरे देश में 994 संपत्तियों पर वक्फ बोर्ड ने कर रखा है कब्जा, मंत्री किरेन रिजिजू ने संसद में दी जानकारी, इस राज्य में सबसे ज्यादा हुआ अतिक्रमण

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m