बारीपदा : स्थानांतरण के एक सप्ताह से अधिक समय बाद, बाघिन ‘जमुना’ को आज ओडिशा के मयूरभंज जिले में सिमिलिपाल टाइगर रिजर्व के मुख्य क्षेत्र में छोड़ा गया।
बाघिन आज सुबह करीब 10 बजे बाड़े से निकलकर पास के जंगल में चली गई। आज जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि फिलहाल वह सिमिलिपाल के मुख्य क्षेत्र में बस गई है।
सिमिलिपाल टाइगर रिजर्व के अधिकारियों ने बाघिन को छोड़ने के लिए सॉफ्ट रिलीज बाड़े का गेट खोला।
ढाई साल की बाघिन जमुना को वन्यजीवों में बाघों की आबादी बढ़ाने के लिए स्थानांतरण योजना के तहत 28 अक्टूबर को महाराष्ट्र के ताडोबा-अंधारी टाइगर रिजर्व से सिमिलिपाल लाया गया था। उसे सिमिलिपाल टाइगर रिजर्व के मुख्य क्षेत्र में करीब 2 हेक्टेयर के सॉफ्ट बाड़े में छोड़ा गया।

शुरुआत में वन अधिकारियों ने बाघिन के नए आवास में जीवित रहने को लेकर चिंता जताई थी। हालांकि, उन्होंने राहत की सांस ली क्योंकि बाघिन ने अपने स्थानांतरण के तीन दिन बाद बाड़े के अंदर एक सूअर का शिकार किया।
- Chhattisgarh News: 2 साल में मानव तस्करी के 39 प्रकरण दर्ज
- क्रेडा अध्यक्ष सवन्नी पर कमीशन मांगने का मामला : छत्तीसगढ़ सोलर बिजनेस वेलफेयर एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कहा, ‘आरोप बेबुनियाद’
- ‘दिल्ली को चमकाएं, इनाम पाएं’, CM रेखा गुप्ता ने लॉन्च किया स्वच्छता अभियान, सर्वश्रेष्ठ 3 आरडब्ल्यूए को मिलेगा ईनाम
- भोपाल ड्रग्स कांड: यासीन पर एक और मामला दर्ज, विधानसभा पास का गलत इस्तेमाल कर झाड़ता था रौब, शाहवर पर दुष्कर्म का केस
- Free Fire Game खेलने के दौरान विवाद, युवक पर चाकू से हमला