बारीपदा : स्थानांतरण के एक सप्ताह से अधिक समय बाद, बाघिन ‘जमुना’ को आज ओडिशा के मयूरभंज जिले में सिमिलिपाल टाइगर रिजर्व के मुख्य क्षेत्र में छोड़ा गया।
बाघिन आज सुबह करीब 10 बजे बाड़े से निकलकर पास के जंगल में चली गई। आज जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि फिलहाल वह सिमिलिपाल के मुख्य क्षेत्र में बस गई है।
सिमिलिपाल टाइगर रिजर्व के अधिकारियों ने बाघिन को छोड़ने के लिए सॉफ्ट रिलीज बाड़े का गेट खोला।
ढाई साल की बाघिन जमुना को वन्यजीवों में बाघों की आबादी बढ़ाने के लिए स्थानांतरण योजना के तहत 28 अक्टूबर को महाराष्ट्र के ताडोबा-अंधारी टाइगर रिजर्व से सिमिलिपाल लाया गया था। उसे सिमिलिपाल टाइगर रिजर्व के मुख्य क्षेत्र में करीब 2 हेक्टेयर के सॉफ्ट बाड़े में छोड़ा गया।

शुरुआत में वन अधिकारियों ने बाघिन के नए आवास में जीवित रहने को लेकर चिंता जताई थी। हालांकि, उन्होंने राहत की सांस ली क्योंकि बाघिन ने अपने स्थानांतरण के तीन दिन बाद बाड़े के अंदर एक सूअर का शिकार किया।
- 6 साल बाद बाबासाहेब अंबेडकर विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह, 95 छात्रों को मिलेगी डिग्री
- झारखंड के सरायकेला-खरसावां में बारिश का कहर : दो दिनों में दो मिट्टी के मकान ढहे, तीन की मौत; सात घायल
- शिकार के बाद रेस्ट हाउस में चल रही थी मांस पार्टी: अचानक धमक पड़ी वन विभाग की टीम, कमरे का नजारा देख उड़ गए होश
- Second Lunar Eclipse 2025: साल का दूसरा चंद्र ग्रहण इस दिन, जानिए क्या भारत में भी नजर आएगा ब्लड मून ?
- Bhopal Crime: कार में आए बदमाशों ने युवक को हॉकी और चाकू से मारा, फिर चढ़ा दी कार, CCTV में कैद हुई वारदात