Odisha Lok Sabha Election Result 2024 Live आज देश के साथ ओडिशा की सभी 21 लोकसभा और 147 विधानसभा सीटों पर चुनाव का परिणाम आज जारी किया जाएगा. ओडिशा के चुनावी नतीजों पर सबकी निगाहें टिकी होंगी. इस वक्त ओडिशा से बड़ी खबर सामने आ रही है. खबर ये है कि यहां 147 में से 50 सीटों में भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है.

वहीं बीजद 35 सीट पर और कांग्रेस 7 सीट पर आगे चल रही है. इनके अलावा सीपीआई (एम) 1 सीट पर आगे है. वहीं, एक सीट निर्दलीय के खाते में जाती हुई दिखाई दे रही है.

क्या कहता है एग्जिट पोल

ओडिशा विधानसभा चुनाव पर इंडिया गुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल ने दावा किया है कि राज्य में अगली सरकार के लिए सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) और विपक्षी दल भाजपा के बीच कड़ी टक्कर है. ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 में बीजद और भाजपा, दोनों को 62-80 सीटों के बीच का आंकड़ा हासिल करने की संभावना है. वहीं कांग्रेस को पांच से आठ सीटों के बीच संतोष करना पड़ेगा.

एग्जिट पोल में भकिव्यवानी की गयी है कि इस बार ओडिशा विधानसभा में कोई भी चौथी पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पाएगी. इस बीच, जन की बात ने चीजद को 81 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की है, जबकि भाजपा को 58 सीटें मिल सकती हैं. इसने कांग्रेस की सीटों की संख्या 8 बतई है. इस एक्जिट पोल के विपरीत बीजद और भाजपा के नेता इस बार ओडिशा विधानसभा में पूर्ण बहुमत मिलने और अगली सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं. बीजद ने 142 सदस्यीय विधानसभा में 110 सीटें जीतने का विश्वास जताया है, वहीं भाजपा को दो-तिहाई बहुमत मिलने की उम्मीद है.