Odisha Vidhansabha Result 2024: ओडिशा विधानसभा चुनाव पर इंडिया गुडे-एक्सिस माई इंडिया एग्जिट पोल ने दावा किया है कि राज्य में अगली सरकार के लिए सत्तारूढ़ बीजू जनता दल (बीजद) और विपक्षी दल भाजपा के बीच कड़ी टक्कर है. ओडिशा विधानसभा चुनाव 2024 में बीजद और भाजपा, दोनों को 62-80 सीटों के बीच का आंकड़ा हासिल करने की संभावना है. वहीं कांग्रेस को पांच से आठ सीटों के बीच संतोष करना पड़ेगा.
एग्जिट पोल में भकिव्यवानी की गयी है कि इस बार ओडिशा विधानसभा में कोई भी चौथी पार्टी एक भी सीट नहीं जीत पाएगी. इस बीच, जन की बात ने चीजद को 81 सीटें मिलने की भविष्यवाणी की है, जबकि भाजपा को 58 सीटें मिल सकती हैं. इसने कांग्रेस की सीटों की संख्या 8 बतई है. इस एक्जिट पोल के विपरीत बीजद और भाजपा के नेता इस बार ओडिशा विधानसभा में पूर्ण बहुमत मिलने और अगली सरकार बनाने का दावा कर रहे हैं. बीजद ने 142 सदस्यीय विधानसभा में 110 सीटें जीतने का विश्वास जताया है, वहीं भाजपा को दो-तिहाई बहुमत मिलने की उम्मीद है.