Odisha Vigilance Raid on Additional Tahsildar: कटक. ओडिशा विजिलेंस की टीमों ने मंगलवार को कटक जिले के बारंग में तैनात एडिशनल रेवेन्यू ऑफिसर यानी अपर तहसीलदार जितेंद्र कुमार पांडा से जुड़े कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की. इस दौरान बड़ी मात्रा में नकदी, सोना और संपत्ति से जुड़े दस्तावेज बरामद किए गए.
Also Read This: गडमधुपुर पहुंचे अरिजीत सिंह, शाही महल और जगन्नाथ मंदिर में उमड़ी प्रशंसकों की भारी भीड़

अधिकारियों के मुताबिक, छापेमारी में कुल करीब 82 लाख रुपये नकद जब्त किए गए हैं. इनमें से 75 लाख रुपये भुवनेश्वर के बडगड़ इलाके में स्थित पांडा की सास के एक बंद घर से मिले हैं. उनकी सास बीमार हैं और फिलहाल पांडा के साथ ही रहती हैं. नकदी की गिनती अभी जारी है.
Also Read This: श्रीमंदिर के आधिकारिक कैलेंडर में भारी गलती, तस्वीरें और रथ क्रम तक गलत

छापेमारी के दौरान पांडा और उनके परिवार से जुड़ी कई अचल संपत्तियों का भी खुलासा हुआ है. इनमें दो तीन-मंजिला इमारतें, भुवनेश्वर में एक दो बीएचके फ्लैट, खुर्दा में एक दो-मंजिला मकान और भुवनेश्वर व खुर्दा के प्राइम इलाकों में चार कीमती प्लॉट शामिल हैं.
इसके अलावा, अधिकारियों ने भुवनेश्वर की एक अन्य संपत्ति से 6.20 लाख रुपये नकद और करीब 100 ग्राम सोने के गहने भी बरामद किए हैं. पांडा से जुड़ा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एक लॉकर अभी खोला जाना बाकी है. वहीं, बैंक खातों, पोस्टल डिपॉजिट और अन्य निवेशों की भी जांच की जा रही है. मामले की जांच जारी है और विजिलेंस टीम पांडा की कुल संपत्ति का विस्तृत आकलन कर रही है.
Also Read This: सफल लिवर ट्रांसप्लांट कर एम्स भुवनेश्वर ने हासिल की ऐतिहासिक उपलब्धि
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


