भुवनेश्वर : पशु विनिमय कार्यक्रम के तहत ओडिशा को मध्य प्रदेश से दो बाघिनें मिलने वाली हैं। मध्य प्रदेश के बांधवगढ़, पन्ना, कान्हा और पेंच के बाघ अभयारण्यों से 14 बाघों को राजस्थान, ओडिशा और छत्तीसगढ़ भेजा जाएगा। राज्य वन विभाग के हवाले से चार बाघ राजस्थान, दो ओडिशा और आठ छत्तीसगढ़ भेजे जाएंगे।
बाघों के स्थानांतरण का पूरा खर्च बाघों को लाने वाले राज्यों द्वारा वहन किया जाएगा। ‘बाघ राज्य’ मध्य प्रदेश में कान्हा, बांधवगढ़, पन्ना, पेंच, संजय दुबरी और सतपुड़ा के छह अभयारण्यों में देश भर के 3,800 बाघों में से 785 बाघ हैं। केंद्र ने हाल ही में दो और बाघ अभयारण्यों को मंजूरी दी है – भोपाल में रातापानी वन्यजीव अभयारण्य और शिवपुरी जिले में माधव राष्ट्रीय उद्यान।
ओडिशा में, वन विभाग की वन्यजीव शाखा ने सिमिलिपाल टाइगर रिजर्व के संरक्षित क्षेत्र को चरणों में कुल छह बाघों के साथ पूरक करने के लिए एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की है।

महाराष्ट्र के ताडोबा टाइगर रिजर्व से दो बाघिनों को ओडिशा के सिमिलिपाल में स्थानांतरित किया जा चुका है, ताकि बाघों की आबादी की आनुवंशिक विविधता को बढ़ाया जा सके। 31 महीने की जमुना अपने आवास में है, जबकि तीन वर्षीय जीनत को वापस लाने के प्रयास जारी हैं, जो दो सप्ताह से भी अधिक समय पहले सिमिलिपाल टाइगर रिजर्व से निकलकर दो राज्यों से होते हुए बंगाल पहुंची थी। सिमिलिपाल में 27 बाघों में से 13 वयस्क बाघ छद्म-मेलेनिस्टिक पाए गए हैं।
- Rajasthan News: लालसोट विवाद में नया मोड़, तहसीलदार ने मांगी माफी लेकिन वकील बर्खास्तगी पर अड़े
- दिल्ली मेट्रो का सफर आज से हुआ महंगा, DMRC ने बढ़ाया किराया, अब कहां के कितने रुपये लगेंगे?
- Morning News Brief: दिल्ली सरकार ने ई-समन और ई-वारंट सिस्टम लागू, LG वीके सक्सेना के आदेश पर भड़की AAP, सुपरनोवा की बिल्डिंग से कूदा IRS का बेटा, विपक्ष के नेताओं को झूठे केस में जेल भेजकर बिल ला रही मोदी सरकार
- Cricketers Retired In 2025 : साल 2025 में संन्यास ले चुके हैं यह 19 क्रिकेटर, लिस्ट में भारत के 7 धुरंधर शामिल
- हाइवे पर मौत का तांडव : बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा, 8 की मौत, 43 घायल