भुवनेश्वर : ओडिशा सरकार ने राज्य महिला आयोग (एससीडब्ल्यू) की अध्यक्ष मिनाती बेहरा को पद से हटा दिया है। हालांकि राज्य सरकार ने बेहरा को पद से हटाने के निर्देश पहले ही जारी कर दिए थे, लेकिन उन्होंने कुर्सी नहीं छोड़ी।
इसके बाद सरकार ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर 1 नवंबर तक जवाब देने को कहा। हालांकि सरकार ने जवाब को “अपर्याप्त” करार देते हुए कहा है कि यह आयोग के असंतोषजनक प्रदर्शन को उचित नहीं ठहराता।
सरकार ने एक आधिकारिक अधिसूचना में कहा, “ओएससीडब्ल्यू की अध्यक्ष द्वारा प्रस्तुत कारण बताओ जवाब की गहन और सावधानीपूर्वक जांच के बाद, यह पाया गया है कि जवाब अपर्याप्त है और आयोग के असंतोषजनक प्रदर्शन को उचित नहीं ठहराता है।” बेहरा को 2019 में नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली पिछली बीजू जनता दल (बीजेडी) सरकार द्वारा ओडिशा एससीडब्ल्यू का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।

ओडिशा एससीडब्ल्यू की अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति से पहले बेहरा बीजेडी महिला विंग की प्रमुख थीं। उन्होंने 2015 से 2018 तक विकलांग व्यक्तियों के लिए ओडिशा राज्य आयोग की अध्यक्ष के रूप में भी काम किया।
- 1953 गोलीकांड के शहीदों को याद करते हुए आंदोलन का आगाज! छुईखदान को विधानसभा का दर्जा देने की उठी मांग
- कांग्रेस का “मनरेगा बचाव संग्राम”: PCC चीफ बैज ने केंद्र पर साधा निशाना, कहा- योजना के नाम और ढांचे में बदलाव की आड़ में की जा रही मनरेगा को कमजोर करने की साजिश
- 100 करोड़ की ठगी…दिल्ली में इंटरनेशनल साइबर गैंग का पर्दाफाश, चीन-पाकिस्तान तक फैला नेटवर्क ; पुलिस के भी उड़े होश
- ‘बुत मरते नहीं’ का आया दूसरा भाग : नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेले में होगा ब्रह्मवीर सिंह के उपन्यास ‘प्रत्याघात’ का लोकार्पण, लेखिका चित्रा समेत कई विद्वान कार्यक्रम में होंगे शामिल
- मुख्यमंत्री को भारत रत्न देने की मांग पर खेसारी लाल यादव का हैरान करने वाला बयान, निरहुआ और पवन सिंह पर जमकर बरसे


