भुवनेश्वर : ओडिशा सरकार ने राज्य महिला आयोग (एससीडब्ल्यू) की अध्यक्ष मिनाती बेहरा को पद से हटा दिया है। हालांकि राज्य सरकार ने बेहरा को पद से हटाने के निर्देश पहले ही जारी कर दिए थे, लेकिन उन्होंने कुर्सी नहीं छोड़ी।
इसके बाद सरकार ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर 1 नवंबर तक जवाब देने को कहा। हालांकि सरकार ने जवाब को “अपर्याप्त” करार देते हुए कहा है कि यह आयोग के असंतोषजनक प्रदर्शन को उचित नहीं ठहराता।
सरकार ने एक आधिकारिक अधिसूचना में कहा, “ओएससीडब्ल्यू की अध्यक्ष द्वारा प्रस्तुत कारण बताओ जवाब की गहन और सावधानीपूर्वक जांच के बाद, यह पाया गया है कि जवाब अपर्याप्त है और आयोग के असंतोषजनक प्रदर्शन को उचित नहीं ठहराता है।” बेहरा को 2019 में नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली पिछली बीजू जनता दल (बीजेडी) सरकार द्वारा ओडिशा एससीडब्ल्यू का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था।

ओडिशा एससीडब्ल्यू की अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति से पहले बेहरा बीजेडी महिला विंग की प्रमुख थीं। उन्होंने 2015 से 2018 तक विकलांग व्यक्तियों के लिए ओडिशा राज्य आयोग की अध्यक्ष के रूप में भी काम किया।
- बायो डीजल प्लांट में लगी भीषण आग, दूर तक दिखाई दी लपटें, मचा हड़कंप
- PM Awas Yojana: MP के 49 लाख परिवारों को मिला अपना घर, CM डॉ. मोहन ने नीमच में तैयार 348 एएचपी आवास कॉलोनी का किया वर्चुअल लोकार्पण
- CG News ; पेड़ से टकराई कार, कारोबारी के बेटे की मौत, तीन घायल
- उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने किया हनुमंत वाटिका का लोकार्पण, जय बजरंग बली के जयघोष से गूंजा नगर
- मां से अफेयर के शक में ली दोस्त की जान: भोपाल हत्याकांड में बड़ा खुलासा, चाकू बरामद