पुरुषोत्तम पात्र, गरियाबंद. धान का अवैध परिवहन रोकने ओडिशा सीमा से घिरे देवभोग के तीन छोर में 15 चेक पोस्ट बनाए गए हैं, फिर भी अवैध परिवहन थमने का नाम नहीं ले रहा है. चेक पोस्ट पार कर देवभोग नगर पहुंचे धान से भरे पिकअप को तहसीलदार चितेश देवांगन ने जब्त कर उसे पुलिस के हवाले किया. पिकअप में 60 बोरा धान था.
सीमावर्ती इलाके में एक साथ दिखते हैं दो अफसर पर नहीं दिख रही कार्रवाई
तहसीलदार के इस कार्यवाही के बाद चेक पोस्ट पर सवाल उठना शुरू हो गया है. इसके अलावा अनुविभाग के एक बड़े अफसर व सहायक अफसर की जोड़ी की चर्चा भी जमकर हो रही है. कहा जाता है कि इनकी जोड़ी को लगातार सीमावर्ती इलाके में दौरा करते देखा जाता है. रात हो या पहट, इनकी टीम लगातार दबिश दे रही है, लेकिन 15 दिन पहले पकड़े गए 3 पिकअप के अलावा अवैध परिवहन करने वाले वाहनों पर कार्यवाही की संख्या में इजाफा नहीं हुआ है.
आज तहसीलदार के प्रयास से चौथी पिकअप पकड़ा गया है. मामले में कलेक्टर ने भी संज्ञान लेना शुरू कर दिया है. बताया जाता है कि जिले के दो अफसरों की अतिरिक्त टीम बनाई गई है, जो आधी अधूरी कार्यवाही के अलावा अवैध परिवहन पर कार्रवाई करेगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक