अमृतांशी जोशी,भोपाल। प्रभास और सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ का टीजर रिलीज हो गया. फिल्म की झलकियां देखते ही लोगों के होश उड़ गए. अब फिल्म में सीन का विरोध भी होने लगा है. इस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि ट्रेलर में आपत्तिजनक चित्रण है. उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर ओमराउत को पत्र लिखने की सीन्स हटाने की बात कही है. अगर ये चित्रण नहीं हटाया गया तो कानूनी कार्रवाई होगी.

आदिपुरुष में गलत दिखाया गया हनुमान का चित्रण- नरोत्तम

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि फिल्म ‘आदिपुरुष’ में हमारी आस्था के केंद्र बिंदु को ठीक तरह से नहीं दिखाया गया है. हनुमान जी का चित्रण ग़लत तरीक़े से दिखाया गया है. उनके वस्त्रों को ग़लत तरीक़े से दर्शाया गया है. बल्कि हनुमान जी का चित्रण तो हनुमान चालीसा में स्पष्ट बताया गया है. उसके मुताबिक़ चित्रण नहीं दिखाया गया है. यह हमारी आस्था पर कुठाराघात है. लेदर के कपड़े में हनुमान जी को दिखाया गया है.

PFI के ‘खानदान’ की कुंडली तैयार: ATS उनके परिवार और रिश्तेदारों से कनेक्शन की कर रही जांच, आगे और भी हो सकती है गिरफ्तारी

छतरपुर के मंदिर में डांस, गृहमंत्री ने FIR के दिए निर्देश

छतरपुर के लवकुशनगर में मुस्कान मिश्रा नाम की युवती ने बम बम बेनी माता मंदिर में फिल्मी गानों पर डांस किया. जिस पर बजरंग दल ने पुलिस में शिकायत की है. इस मामले में नोरोत्तम मिश्रा ने एफआईआर करने के दिए है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मंदिर में इस तरह का अश्लील डांस करना गलत है. छतरपुर एसपी से बात कर मामला दर्ज करने को कहा है.

एमपी की सियासतः बीजेपी में हर एक सीट की माइक्रो प्लानिंग, बड़े अंतर से हारे सीटों पर कांग्रेस को नए चेहरे की तलाश

सोनिया परिवार नूरा कुश्ती करवा रहा- गृहमंत्री

कांग्रेस में राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के निर्वाचन को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि सोनिया परिवार यह नूरा कुश्ती करवा रहा है. 8 तारीक तक ऐसा ना हो की दिग्विजय की तरह शशि थरूर भी आउट हो जाए. बता दें कि कांग्रेस का अध्यक्ष चुनाव काफी चर्चा में हैं.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus