भगवान गणेश जी सभी दिशाओं के अधिपती हैं. गणेश जी को सभी देवताओं में प्रथम पूज्य माना जाता है. गणेश चतुर्थी पर 10 दिन तक चलने वाला गणेशोत्सव में हर दिन बप्पा को अलग-अलग चीजों का भोग लगाया जाता है. बप्पा को भोग लगाने के लिए उनकी मनपसंद मिठाई भी तैयार हो रही है लेकिन जब तक उन्हें उनका मन पसंद मीठा भोग में न लगाए जाए तब तक यह त्योहार अधूरा सा है.
यूं तो सभी तरह की चीजें बाजार में आसानी से मिल जाती हैं, लेकिन घर में बनाएं गए प्रसाद का स्वाद अलग ही होता है. पारंपरिक मोदक जो महाराष्ट्र की जान है वो है मावा मोदक, उकड़िचे मोदक, केसरी मोदक,चॉकलेट मोदक, बेसन के मोदक, ड्राईफ्रूट्स के मोदक आदि.
बर्फी मोदक
बर्फी मोदक (Barfi Modak) को बनाना सबसे आसान है. पैन में घी गर्म करके काजू का पेस्ट डालें. अब खोया और दूध डालकर गाढ़ा होने तक पकाएं. अब इसमें चीनी, सूखे मेवे और केसर डालें. इस फिलिंग से मोदक को भरकर पका लें और थाली में निकालकर वर्क चढ़ा लें.
इसे भी पढ़ें – साल के अंत में शादी के बंधन में बंध जाएंगे Athiya Shetty और KL Rahul, 5 स्टार होटल नहीं बल्की यहां लेंगे सात फेरे …
केसरी मोदक
केसरी मोदक (Kesari Modak) को बनाने के लिए चावल का आटा, पानी, नमक, घी, घिसा नारियल, इलायची पाउडर, काजू, किशमिश, केसर और गुड़ लें. अब चावल के आटे में घी, नमक, केसर और गर्म पानी डालकर आटा गूंथ लें. इस आटे को 10 मिनट तक गीला कपड़ा ढककर रख दें. अब मोदक के लिए लोई बेलें और स्टफिंग (Modak Stuffing) भरकर मोदक का आकार देकर प्लेट में रखें. कुकर चढ़ाएं और उसमें एक इंच तक पानी भरें, स्टीमर रखें और केले के पत्ते बिछाकर मोदक रखकर 10 मिनट पका लें. परोसने के लिए तैयार हैं मोदक.
शुगर फ्री मोदक
इस मोदक की स्टफिंग के लिए काजू, बादाम और अखरोट को बारीक काट लें और इसमें नारियल के टुकड़े या उसे घिस कर डाल दें. अब इन मेवों को हल्का भूनकर अलग रख दें. पैन में घी डालकर मेवे पकाएं और 5 मिनट बाद आंच से हटा लें. खजूर और किशमिश को पीसकर पेस्ट बनाएं और इसी पैन में पका लें. अब सभी चीजें मिलाकर मोदक में भरें.
इसे भी पढ़ें – ‘कॉफी विद करण’ सीजन 7 में कैटरीना कैफ ने पति को लेकर किया बात, कहा – विक्की कभी मेरे रडार पर नहीं थे …
मावा मोदक
इस मोदक में ज्यादा से ज्यादा मावा डलता है, आटे या बेसन में सभी तरह के मावे, गोंद भी डाल सकते हैं. पहले आटा या बेसन सेंक ले और फिर भूना होने के बाद मावा मिलाएं. इसके बाद ठंडा होते ही बांध ले.
चॉकलेट मोदक
चॉकलेट मोदक (Chocolate Modak) बनाने के लिए मिल्कमेड लेकर उसे हल्की आंच पर गर्म कर लें. इसके बाद इसमें नींबू का रस मिला लें. अब कोकोआ पाउडर मिलाकर इसे पकाएं और फिर आंच से उतार लें. इस पेस्ट के गाढ़ा होने पर इससे मोदक बनाएं और अपने पसंद की स्टफिंग भर लें.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक