सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर। कलेक्टर कुंदन कुमार पर उनके अर्दली शिवनारायण ने गाली-गलौच करते हुए थप्पड़ मारने का गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री को पत्र तक लिख डाला. अब अर्दली ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए बहकावे में आरोप लगाने की बात कही है.

कलेक्टर के बंगले में कार्यरत अर्दली शिवनारायण का एक वीडियो सोशल साइट में काफी वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने कलेक्टर पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की थी. मामले की जब हकीकत सामने आई तो वजह कुछ और ही सामने आई. अर्दली ने अब पूरे मामले का खंडन करते कहा कि मैने जो भी आरोप लगाए थे, वह निराधार है. कलेक्टर साहब मुझे पुत्र के समान मानते हैं, और मेरे साथ किसी भी प्रकार की गाली गलौज या मारपीट नहीं की. जो भी आवेदन पत्र या वीडियो वायरल किया जा रहा है, वह दबाव में आकर मुझसे कराया गया था.

वहीं इस मामले में कलेक्टर कुंदन कुमार ने कहा कि मुझे इस विषय में किसी प्रकार की जानकारी नहीं है कि किस व्यक्ति ने वीडियो बनाकर और पत्र के माध्यम से मेरे खिलाफ झूठी खबर फैलाई है, अर्दली विगत 10-12 वर्षों से मेरे यहां पदस्थ है, और निष्ठावान कर्मचारी है. उससे मेरी किसी भी प्रकार की कोई बातचीत नहीं हुई है. उन्होंने यह भी कहा कि उक्त मामले में अर्दली के खंडन करने की जानकारी भी मुझे नहीं है. किसके बहकावे में आकर उसने ऐसा किया है, इसके तह मैं नहीं पहुंच पाया हूं.

इसे भी पढ़ें : कलेक्टर की पिटाई से आहत अर्दली ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख मांगा न्याय, जानिए पूरा वाकया… 

देखिए वीडियो :