निशा मसीह, रायगढ़। रायगढ़ नगर निगम का टॉयलेट घोटाला इन दिनों सुर्खियों में है. कागजों में बने टॉयलेट का करोड़ों रुपए का भुगतान ठेकेदारों को हो चुका है और इस पर लीपापोती का दौर जारी है. लेकिन अधिकारियों ने अपनी सारी हदें पार कर दी हैं. यहां टॉयलेट निर्माण के बदले महिला के सामने आपत्तिजनक शर्त रखने का मामला सामने आया है.

दरअसल निगम के उपयंत्री आर पी सारथी पर जूटमिल क्षेत्र की राजीवनगर में रहने वाली एक महिला ने टॉयलेट निर्माण के बदले उसकी आबरू मांगने का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि अधिकारी सारथी ने महिला के सामने आपत्तिजनक शर्त रखी. पीड़ित महिला ने इसकी पूरी जानकारी जूटमिल पुलिस चौकी को दी है. निगम के उपयंत्री आरपी सारथी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है.

महिला का कहना है कि निगम के अधिकारी ने पहले रुपए मांगे थे और उसके बाद फोन पर उसके साथ अश्लील बात करते हुए एक रात गुजारने की बात कही. इस मामले में निगम महापौर ने भी संबंधित उपयंत्री पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग रखी है. साथ ही साथ इस तरह की मांग को शर्मनाक बताते हुए पीड़ित महिला को न्याय देने की भी मांग की.

इधर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान का कहना है कि महिला की शिकायत पर फिलहाल जांच जारी है और गवाहों के बयान के बाद इस पर एफआईआर भी दर्ज की जाएगी.

वहीं महिला ने आरोपी की गिरफ्तारी की मांग करते हुए धरना भी दिया.