रायपुर। जमीन के खाते को अलग-अलग करने के नाम पर आवेदक से रिश्वत मांग रहे जांजगीर-चांपा क्षेत्रीय कार्यालय के नगर तथा ग्राम निवेश में कार्यरत सहायक संचालक (सर्वे) केसी भालराय को राज्य सरकार ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. निलंबन की अवधि में भालराय का मुख्यालय नवा रायपुर स्थित नगर तथा ग्राम निवेश संचालनालय रहेगा.

बता दें कि तीन दिन पहले जांजगीर-चांपा में पदस्थ नगर पालिका के टाउन एवं कंट्री प्लानिंग में असिस्टेंट डायरेक्टर केसी भालराय का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह युवक से कह रहा है कि जमीन के खाते अलग-अलग कराना है, तो चार आवेदन देना होगा. इस पर युवक कहता है कि हां, सर मैंने चार आवेदन दिया है. इसके बाद अधिकारी कहता है कि दस हजार देना होगा. सिर्फ एक प्रकरण के दस हजार लगता है. ये तो तीन-चार आवेदन है.

मामले की जानकारी आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर तक पहुंच गई है. मंत्री ने मामले को संज्ञान में ले लिया है. उन्होंने अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के संकेत दिए थे, जिसके बाद अब सरकार की ओर से निलंबन की कार्रवाई की गई है. भालराय के स्थान पर रायगढ़ क्षेत्रीय कार्यालय में नगर तथा ग्राम निवेश में पदस्थ संचालक (शोध) भानुप्रताप सिंह पटेल को जांजगीर-चांपा जिले का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

इसे भी पढ़ें : VIRAL VIDEO : रिश्वत की मांग करते अधिकारी कैमरे में कैद, मंत्री अकबर ने कहा- होगी सख्त कार्रवाई