रायपुर. पंजीयन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी एक जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे. छत्तीसगढ़ पंजीयन एवं मुद्रांक कार्यपालिक अधिकारी कर्मचारी संघ ने बताया कि पंजीयन कार्मिकों की समस्याओं के निराकरण के लिए समय-समय विभाग को कई बार पत्र लिखा गया, लेकिन खेद का विषय है कि इन निवेदन पत्रों पर कार्यवाही आज पर्यंत लबित है. हमारी मांगों और समस्याओं को पूरी तरह से अनसुना कर दिया गया.

संघ के पदाधिकारियों ने बताया, विभाग को समय-समय पर अवगत कराते रहे हैं कि पंजीयन विभाग में प्रतिवर्ष राजस्व बढ़ने के साथ ही काम कई गुणा बढ़ चुके हैं. कर्मचारी पहले से भी कम है. रिक्त पदों की पूर्ति नहीं की जा रही है. समय पर पदोन्नति तथा सेवालाभ प्रदान नहीं किया जा रहा है.

पदाधिकारियों ने बताया, सेवा प्रदाता के मनमानी के कारण भी हमें कार्य करने में अत्यधिक कठिनाई हो रही है. वर्तमान में ई-पंजीयन प्रणाली को एक निजी सेवा प्रदाता कंपनी द्वारा संचालित किया जाता है. इस सेवाप्रदाता द्वारा पंजीयन अधिकारी के वैधानिक शक्तियों का अतिक्रमण कर लिया गया है, इनके द्वारा साफ्टेवयर में पर्याप्त विकल्प नहीं देने के कारण विभागीय लोगों के लिए पंजीयन करना कठिन कार्य तो है, इससे आमजन को भी पूर्व से अपाईंटमेंट लेने के बाद भी घंटों कार्यालय में इंतजार करना पड़ता है. साफ्टवेयर में कमी के कारण कई बार बिना पंजीयन कराए वापस जाना पड़ता है, जिसका भी दोष वे पंजीयन अधिकारी पर ही देते हैं. इससे पंजीयन विभाग के अधिकारी कर्मचारी अत्यधिक व्यथित हैं.

संघ ने कहा, हमारी समस्याओं का त्वरित निराकरण नहीं किये जाने पर चरणबद्ध आंदोलन करने के लिये बाध्य हो रहे हैं. पंजीयन विभाग के अधिकारी कर्मचारी 21 जून को एक दिवासय सामूहिक अवकाश लेंगे और 22 जून से 30 जून तक काली पट्टी लगाकर कार्य करने का निर्णय लिया गया है. यदि विभाग द्वारा समस्याओं का निराकरण एवं मांगों को नहीं माने जाने की स्थिति में एक जुलाई से अनिश्चित कालीन हड़ताल किया जाएगा.