बलौदाबाजार। जिला मुख्यालय स्थित पंडित चक्रपाणि शुक्ल हायर सेकेण्डरी स्कूल के मैदान में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली. इस अवसर पर उन्होंने शहीद परिवारों का सम्मान करने के साथ ही जिले में उत्कृष्ट सेवा देने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को पुरस्कृत किया.


पुलिस की झांकी और परेड ने जीता दिल
समारोह में पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के निर्देशन में तैयार की गई पुलिस विभाग की झांकी आकर्षण का केंद्र रही. इस झांकी में यातायात जागरूकता, नशा मुक्ति, ‘ऑपरेशन शुद्धि’ और साइबर सुरक्षा के संदेशों को बेहद प्रभावशाली ढंग से दर्शाया गया, जिसे मुख्य अतिथि द्वारा द्वितीय पुरस्कार से नवाजा गया. वहीं, शानदार मार्च पास्ट के लिए पुरुष पुलिस बल को प्रथम और महिला पुलिस बल को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किया गया.

ये 14 जांबाज पुलिसकर्मी हुए सम्मानित
अपराधियों की धरपकड़, बेहतर विवेचना और जन-जागरूकता जैसे उल्लेखनीय कार्यों के लिए जिले के 14 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. सम्मानित होने वालों की सूची इस प्रकार है:
- निरीक्षक प्रणाली वैद्य (प्रभारी साइबर सेल)
- निरीक्षक अजय झा (थाना प्रभारी कसडोल)
- उप निरीक्षक प्रियेस जॉन (यातायात शाखा, बलौदाबाजार)
- उप निरीक्षक संदीप बंजारे (थाना प्रभारी गिधपुरी)
- सहा. उप निरीक्षक मनीष वर्मा (पुलिस कार्यालय, बलौदाबाजार)
- सहा. उप निरीक्षक पुष्पा राठौर (थाना भाटापारा ग्रामीण)
- प्रधान आरक्षक रामकृष्ण पटेल (थाना सिटी कोतवाली)
- प्रधान आरक्षक सत्य प्रकाश मरकाम (यातायात शाखा, सिमगा)
- आरक्षक सूरज बंजारे (थाना पलारी)
- आरक्षक अनवर कुर्रे (थाना गिधपूरी)
- आरक्षक राकेश शर्मा (थाना राजादेवरी)
- आरक्षक युगल किशोर ध्रुव (थाना सिमगा)
- आरक्षक रमाकांत साहू (रक्षित केंद्र, बलौदाबाजार)
- आरक्षक सोमेश्वर खूंटे (पुलिस कार्यालय, बलौदाबाजार)
अपराध नियंत्रण और जागरूकता पर जोर
सम्मान समारोह के दौरान सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने पुलिस विभाग द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन शुद्धि’ और साइबर अवेयरनेस अभियानों की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि पुलिस और जनता के बीच बेहतर तालमेल से ही समाज में सुरक्षा का वातावरण निर्मित होता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक





