रायपुर। मंत्रालय की बहुमंजिला इमारत से बुधवार को एक कर्मचारी गिर गया. बिल्डिंग से कर्मचारी के गिरने की खबर लगते ही मंत्रालय में हड़कंप मच गया. कर्मचारी को एंबुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया लेकि रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
मृतक का नाम बनवारी लाल कटारे बताया जा रहा है. मृतक शिक्षा विभाग में सेक्शन ऑफिसर के पद पर मंत्रालय में ही पदस्थ था. बताया जा रहा है कि आज सुबह वह तीसरे मंजिल से नीचे गिर गया था. गिरने की वजह से उसके सिर पर गंभीर चोटें आई थी. जिसे इलाज के लिए 108 एंबुलेंस से मेकाहारा अस्पताल लाया गया. लेकिन अस्पताल में पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसकी मौत हो गई.
यह पता नहीं चल पाया है कि मृतक ने सुसाइड किया है या फिर उसके साथ किसी तरह की दुर्घटना हुई है. चर्चा यह भी है कि उसने बिल्डिंग से छलांग लगाई है वहीं यह भी कहा जा रहा है कि सीढ़ी से पैर फिसलने से वह नीचे गिर गया. जिसके बाद उसे एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया.
घटना के बाद से मंत्रालय में कार्यरत कर्मचारियों में बेहद आक्रोश है कर्मचारी संघ ने मंत्रालय में स्वास्थ्य सुविधा नहीं होने का आरोप लगाया है. संघ के नेताओं का कहना है कि अगर मंत्रालय में स्वास्थय सुविधा होती तो मृतक का यहीं पर इलाज कर बचाया जा सकता था. मंत्रालय में स्वास्थ्य सुविधाओं के नहीं होने के आरोप में गुरुवार को संघ ने हड़ताल का ऐलान कर दिया है.