धमतरी। जिले के भखारा नगर पंचायत में पदस्थ अधिकारियों-कर्मचारियों की मनमानी से लोग परेशान हैं. अक्सर अधिकारी-कर्मचारी अपनी ड्यूटी से नदारद रहते हैं, जिसके कारण लोगों का कोई काम नहीं हो पा रहा है.
लोगों का कहना है कि नगर पंचायत कार्यालय में आकर उन्हें बार-बार वापस लौटना पड़ता है, क्योंकि अधिकारी-कर्मचारी ऑफिस में मिलते ही नहीं हैं. इसके कारण उनका काम रुका हुआ है. लोगों ने बताया कि जनप्रतिनिधियों की बात को यहां के अधिकारी-कर्मचारी तवज्जो नहीं देते, जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है.
इधर भखारा नगर पंचायत के अध्यक्ष विनोद साहू का कहना है कि उन्होंने अधिकारियों की मनमानी के खिलाफ कई बार जिला प्रशासन से शिकायत की है, लेकिन इनकी मनमानी थमने का नाम नहीं ले रही है. विनोद साहू का ये भी कहना है कि वे सभी के साथ तालमेल बनाकर काम करना चाहते हैं, लेकिन ज्यादातर अधिकारी प्रशासनिक बैठकों में शामिल होते रहते हैं. वहीं अधिकारियों की अनुपस्थिति में कर्मचारी मनमानी पर उतर आते हैं.
लोगों का कहना है कि इन सबका असर शहर के विकास पर पड़ रहा है. वहीं कलेक्टर सी आर प्रसन्ना का कहना है कि भखारा नगर पंचायत में नए कर्मचारियों की नियुक्ति के लिए सरकार को पत्र लिखेंगे साथ ही व्यवस्था सुधारने के लिए निर्देश जारी किए जाएंगे.