रायपुर. प्रदेश में रिश्वतखोरी पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. फिर भी अधिकारी नहीं सुधर रहे. एक ऐसा ही रिश्वत मांगते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है. जिसमें एक युवक अपना काम कराने के लिए अधिकारी से विनती कर रहा है, लेकिन अधिकारी टाल मटोल कर रहा है. युवक के बार-बार बोलने पर अधिकारी रुपए की मांग कर रहा है. कुल 10 हजार रुपए की मांग की जा रही है. युवक इतनी रकम देने में असमर्थ बता रहा है.
बताया जा रहा है कि वायरल वीडियो जांजगीर-चांपा जिले का है. अधिकारी का नाम केसी भलराई है. नगर पालिका के टाउन एवं कंट्री प्लानिंग में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में पदस्थ है. वह युवक से कह रहा कि अलग-अलग कराना है तो चार आवेदन देना होगा. इस पर युवक कहता है कि हां सर मैंने चार आवेदन दिया है. इसके बाद अधिकारी कहता है कि दस हजार देना होगा. सिर्फ एक प्रकरण के दस हजार लगता है. ये तो तीन चार आवेदन है.
वायरल वीडियो के इस संबंध में जिले के अधिकारियों से संपर्क किया गया, लेकिन किसी से संपर्क नहीं हो पाया.
इस मामले की जानकारी आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर तक पहुंच गई है. मंत्री ने मामले को संज्ञान में ले लिया है. उन्होंने अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के संकेत दिए हैं.
देखिए वीडियो-
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=FY2v6vtf7wE[/embedyt]