सदफ हामिद, भोपाल। सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों में लापरवाही करना अब अफसरों पर भारी पड़ेगा। लापरवाही करने वाले अफसरों को प्रतिदिन 250 रुपये के हिसाब से जुर्माना देना पड़ेगा।
सीएम हेल्पलाइन में आने वाली शिकायतों के निराकरण में लापरवाहियों पर भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। कलेक्टर ने ऐसे अधिकारियों के खिलाफ 250 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना लगाने का आदेश जारी किया है जो तय समय सीमा में शिकायतों का निवारण नहीं करेंगे।
इसके साथ ही ऐसे लापरवाह अधिकारियों के नाम टाइम लिमिट मीटिंग में सार्वजनिक भी किया जाएगा। सीएम हेल्पलाइन में शिकायतों के निराकरण में लापरवाह अधिकारियों से जुर्माना वसूल करने वाला भोपाल प्रदेश का पहला जिला बन गया है।
इसे भी पढ़ें ः MP में नहीं रुक रहे राजनेताओं के नाम से ठगी के मामले, साध्वी प्रज्ञा सिंह समेत 4 सांसदों के नाम पर फर्जी नोटशीट से दिया गया झांसा
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक