रायपुर. सुकमा में हुए नक्सली हमले में शहीद और घायल जवानों की अधिकृत सूची विभाग ने जारी कर दी है. इस अधिकृत सूची में बताया गया है कि हमले में 9 जवानों के शहीद होने की पुष्टि हुई है. वहीँ दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए रायपुर लाया जा रहा है.
नक्सल डीजी डीएम अवस्थी ने कहा कि किस्तारम जैसे इलाके में इस तरह की कई वारदातें हुई है. इंटेलिजेंस इनपुट हमेशा होते हैं. अवस्थी ने आगे कहा कि हमने भी नक्सली मार गिराए हैं. आज सुबह ही एक नक्सली मारे जाने की खबर मिली है.
विभाग द्वारा जारी सूची में कॉपी वाले कॉलम में जिन-जिन जवानों के नाम के आगे ‘डी’ लिखा है. इसका मतलब जवानों की डेथ याने शहादत से है. वहीँ जिन-जिन जवानों के नाम के आगे ‘ई’ लिखा है. इसका तात्पर्य है कि इन्ज्युर्ड याने घायल हो गए हैं. आप सूची में देख सकते हैं कि ‘ई’ लिखा हुआ दो जवानों के नाम के आगे पेन से टिकमार्क लगाया गया है.