हेमंत शर्मा, रायपुर. प्रदेशभर में आज सरकारी दफ्तरों में कामकाज प्रभावित हो रहा है. दरअसल आज अपनी मांगों को लेकर छत्तीसगढ़ अधिकारी-कर्मचारी संघ धरना दे रहा है. कर्मचारियों का आरोप है कि 2013 के घोषणापत्र में जो वादे किए गए उसमें से एक भी पूरा नहीं किया गया है. इस हड़ताल के चलते राजधानी रायपुर में भी तहसील से लेकर डायरेक्ट्रेट तक में कामकाज पर असर पड़ा है.
संघ ने मांग पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी दी है.
ये हैं प्रमुख मांगें-
चार स्तरीय पदोन्नति वेतनमान
लिपकों सहित समस्त संवर्ग की वेतन विसंगति दूर करने
पूर्ण पेंशन को पात्रता के लिए 33 वर्ष की जगह 25 वर्ष करने
समस्त निगम मंडल के साथ -साथ समस्त पेंशनरों को भी सांतवें वेतनमान का लाभ 1 जनवरी 2016 से देने
प्रदेश के कर्मचारियों तथा पेंशनरों को केंद्रीय पर महंगाई भत्ता देने
रायपुर में बसने के इक्छुक अधिकारी कर्मचारियों को सस्ती दरों पर विकसित भूखंड उपलब्ध कराने