बिलासपुर- प्रशिक्षु आईपीएस उदय किरण महामसुंद में विधायक पर लाठीचार्ज करके बुरी तरह से फंस गए हैं. सरकार की नाराजगी के बीच अब बीजेपी सांसद रामविचार नेताम उदय किरण की गुण्डागर्दी को लेकर सवाल उठाए हैं. नेताम ने महामसुंद में पुलिसिया गुण्डागर्दी की घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि उदय किरण जैसे अधिकारियों का लोकतंत्र में कोई स्थान नहीं है.

नेमाम से जब बिलासपुर में पत्रकारों ने महासमुंद की घटना को लेकर सवाल किया था उन्होंने बेहद तल्ख लहजे में प्रशिक्षु आईपीएस उदय किरण मामले में जमकर बरसे.  नेताम ने कहा कि जिस अधिकारी की जिम्मेदारी कानून व्यवस्था को बनाएं रखने की है अगर वही उसे बिगाड़ने की कोशिश करे तो यह लोकतंत्र के लिए घातक है. मेरे पास जो जानकारी है वह बहुत ही दुःखद है. इस मामले की रिपोर्ट मुख्यमंत्री ने भी मांगी है. हमारे मंत्री अजय चंद्राकर ने भी महासमुंद जाकर घटना की पूरी जानकारी ली है. सरकार की ओर से इस मामले में कार्रवाई की जाएगी.

आपको बता दे कि बीते दिनों महासमुंद में एक विवाद के बाद विधायक विमल चोपड़ा अपने समर्थकों के साथ कार्रवाई की मांग को लेकर थाने पहुँचे थे. जिसके बाद पुलिस अधिकारियों और विधायक के बीचकर कहासुनी हुई थी. और फिर प्रशिक्षु आईपीएस उदय किरण ने लाठीचार्ज करके विधायक सहित उनके समर्थकों को लहूलुहान कर दिया था. इस घटना की मजिस्ट्रेट जांच चल रही है.