रायपुर। छत्तीसगढ़ अंतर विभागीय लीड एजेंसी, यातायात पुलिस और एनएचएआई के अधिकारियों ने अत्याधिक सड़क दुर्घटना घटित होने वाले ब्लैक स्पॉट मंदिर हसौद चौक, जिंदल टर्निंग एवं पारा गांव (महानदी) का निरीक्षण किया. पारा गांव में होने वाली सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए अंडरपास ब्रिज बनाए जाने का प्रस्ताव तैयार कर एनएचएआई के जनरल मैनेजर को भेजने का निर्णय लिया गया.
दरअसल पारा गांव में विगत वर्ष 2017 में 3 सड़क दुर्घटना में 3, वर्ष 2018 में 3 सड़क दुर्घटना में 2, वर्ष 2019 में 2 सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो चुकी है. पारा गांव ब्लैक स्पॉट राष्ट्रीय राजमार्ग 53 में महानदी के किनारे स्थित है. यहां से महानदी से रेत परिवहन करने वाले भारी वाहनों का काफी संख्या में रोड क्रॉसिंग होता है. मुख्य मार्ग के दोनों ओर गांव की घनी आबादी है, जिस कारण सड़क दुर्घटना घटित होती है. इसी वजह से यहां पर अंडरपास ब्रिज बनाने की आवश्यकता है. इसके अतिरिक्त ब्लैक स्पॉट पर वर्तमान में सड़क दुर्घटना के नियंत्रण के लिए तात्कालिक रूप से आवश्यकतानुसार यातायात संकेतक बोर्ड, रोड मार्किंग, कैट्स आई स्थापित किए जाने के लिए एनएचआई को बताया गया है.
इस दौरान छत्तीसगढ़ अंतर विभागीय लीड एजेंसी के अध्यक्ष व सहायक पुलिस महानिरीक्षक यातायात संजय शर्मा, यातायात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एमआर मंडावी, उप पुलिस अधीक्षक सतीश ठाकुर, एनएचएआई प्रोजेक्ट मैनेजर मुरली मनोहर राव और कंसलटेंट एलएन नलयाया मौजूद रहे.