रायपुर. अचानक से आज दोपहर मौसम में परिवर्तन हुआ. झुलसाती तेज धूप के बाद आंधियां चलने लगी. बिन मौसम बिजली कड़कने लगी. धरसींवा स्थित मदरसे के तीन बच्चे बारिश से बचने बरगद पेड़ के पास रुके हुए थे. इसी दरमियान आकाशीय बिजली काल बनकर बच्चों पर टूट पड़ी.
एक बच्चे की मौत हो गई. वहीँ दो बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि बच्चे खेल रहे थे. अचानक हुई बारिश से बचने पेड़ के नीचे ठहरे हुए थे. जानकारी के अनुसार बच्चों का नाम मारुफ़ खान (14), सुहेल खान(10), दानिश (11) है.
बच्चों को हादसे के बाद तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. जहाँ डॉक्टर ने दानिश को मृत घोषित कर दिया. यह जानकारी भी सामने आ रही है कि तीनों बच्चे मध्यप्रदेश से हैं. तीनों बच्चे यहाँ मदरसे में तालीम ले रहे थे.