स्पोर्ट्स डेस्क- वैसे तो अफगानिस्तान की टीम भारत के खिलाफ अपने इस डेब्यू टेस्ट मैच को कभी याद नहीं रखना चाहेगी, लेकिन भारतीय टीम के कुछ खिलाड़ियों के लिए ये मैच जरूर यादगार बन गया, क्योंकि भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने एक से एक रिकॉर्ड इस मैच में अपने नाम किए, इस टेस्ट मैच में उमेश यादव ने भी कमाल कर दिखाया, और अपनी गेंदबाजी में एक ऐसा रिकॉर्ड जोड़ लिया, जो भारत के कुछ ही गेंदबाज कर सके हैं। एक तरह से देखा जाए तो टीम इंडिया के स्पीड स्टार उमेश यादव के लिए भी ये टेस्ट मैच यादगार रहा।
पहले बल्लेबाजी में किया कमाल
उमेश यादव भले ही बतौर गेंदबाज टीम में खेलते हैं, लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ जब बल्लेबाजी का मौका मिला, तो वहां भी हाथ आजमा लिया, और अपनी बल्लेबाजी में लंबे-लंबे शॉट्स लगाए और आखिरी समय में टीम के लिए उपयोगी रन भी जोड़े, उमेश यादव 21 गेंद में 26 रन बनाकर नाबाद रहे। जिसमें 2 चौका लगाया, तो वहीं 2 सिक्सर लगाया। और क्रिकेट फैंस का जमकर मनोरंजन किया।
यह भी पढ़ें :5 दिन वाले मैच को 2 दिन में हार गई अफगानिस्तान की टीम, भारत ने पारी की अंतर से हराया
गेंदबाजी में किया कमाल
बल्लेबाजी में कुछ आतिशी शॉट्स लगाने के बाद उमेश यादव ने गेंदबाजी में भी कमाल का प्रदर्शन किया, और शानदार एचीवमेंट अपने साथ जोड़ ली, अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में उमेश यादव ने पहली पारी में 1 विकेट लिया, तो वहीं दूसरी पारी में 3 विकेट अपने नाम किया।
1 विकेट लेते ही छू लिया ये आंकड़ा
उमेश यादव ने जैसे ही एक विकेट हासिल किया, इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट लेने का कारनामा भी कर लिया। इतना ही नहीं इस पूरे मैच में उमेश यादव ने दोनों पारियों में टोटल 4 विकेट लिए। जिसके साथ ही अब उमेश यादव के 37 टेस्ट मैच में 100 विकेट हो चुके हैं।
अपने इस एचीवमेंट के साथ ही उमेश यादव अब इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में 100 विकेट या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले भारत के 22वें गेंदबाज बन गए हैं।