नई दिल्ली। इंडियन ऑयल देशभर में 16 जून से रोजाना के आधार पर पैट्रोल कीमतों की समीक्षा करेगी और उसके हिसाब से ही रोज़ का भाव तय करेगी. मतलब जिस तरीके से सोना और चांदी के मामले में कीमतों का रोज़ाना निर्धारण होता है ठीक वैसा ही तेल की कीमतों के साथ होगा.
ये 3 कंपनियां करती हैं तेल कीमतों की समीक्षा
भारत की तीन तेल कंपनियां इंडियन ऑयल कोरपोरेशन, भारत पैट्रोलियम तथा हिंदुस्तान कोरपोरेशन 15 दिन में तेल कीमतों की समीक्षा करते हैं. इसके आधार पर तेल की कीमतें तय की जाती है.
देश के 5 शहरों में रोज बदलती हैं कीमतें