Lok Sabha Election 2024. मेरठ लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल का भारी विरोध हो रहा है. पल्लवपुरम में भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल का प्रचार-प्रसार के दौरान लोगों ने जमकर मुर्दाबाद और वापस जाओ के नारे लगाए. बता दें कि भाजपा ने वर्तमान सांसद राजेंद्र अग्रवाल का टिकट काटकर रामायण सीरियल में राम के किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को मैदान पर उतारा है.

जानकारी के अनुसार पल्लवपुरम इलाके में जनसंपर्क अभियान में बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल जनसंपर्क पहुंचे थे. जैसे ही उनका काफिला आगे बढ़ा वैसे ही चुनाव बहिष्कार के पोस्टर लेकर इलाके के लोग सामने आ गए. इनमें महिलाएं भी शामिल थीं. अरुण गोविल के प्रचार रथ के आगे भीड़ आ गई और खूब हंगामा भी हुआ. मुर्दाबाद के नारे लगे और अरुण गोविल वापस जाओ-वापस जाओ के भी खूब नारेबाजी हुई.

इसे भी पढ़ें – Big News : गोरखपुर से सपा प्रत्याशी और अभिनेत्री काजल निषाद को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में भर्ती

गुस्साएं लोगों को प्रचार रथ पर मौजूद एमएलए अमित अग्रवाल, मेयर हरिकांत अहलूवालिया और एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज समझाते रहे, लेकिन लोग नहीं माने. महिलाएं चुनाव बहिष्कार के पोस्टर लेकर प्रचार रथ के आगे आईं और गुस्साए लोगों ने प्रचार रथ पर चढ़ने का भी प्रयास किया. वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने हंगामा और नारेबाजी कर रहे लोगों को खूब समझाया, लेकिन वो नहीं माने. काफी मशक्कत करने के बाद जैसे-तैसे लोगों को हटाया गया और प्रचार रथ को आगे भेजा गया.

बता दें कि मेरठ लोकसभा सीट पर पिछले चुनाव में भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र अग्रवाल ने बसपा के हाजी मोहम्मद याकूब को हराया था. इस बार भाजपा ने उनका टिकट काटकर अरुण गोविल को प्रत्याशी बनाया है, लेकिन क्षेत्रवासी उनका भारी विरोध कर रहे हैं. वहीं सपा पूर्व महापौर सुनीता वर्मा को प्रत्याशी बनाया है. बसपा ने इस बार देवव्रत त्यागी को अपना उम्मीदवार बनाया है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक