Ola Electric IPO Launch : Ola इलेक्ट्रिक को इनिशियल पब्लिक ऑफर यानी आईपीओ लाने के लिए भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड (सेबी) से मंजूरी मिल गई है. ओला भारत की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी है. बेंगलुरु की इस कंपनी ने 22 दिसंबर 2023 को सेबी के पास आईपीओ के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया था.
इसके साथ ही सेबी ने एमक्योर फार्मास्युटिकल्स को भी आईपीओ लाने की मंजूरी दे दी है. कंपनी ने पिछले हफ्ते आईपीओ लाने के लिए डीआरएचपी दाखिल किया था. एमक्योर फार्मास्युटिकल्स मेडिकल क्षेत्र से जुड़े उत्पादों का विकास, उत्पादन और विपणन करती है.
IPO के जरिए Ola जुटाएगी 5,500 करोड़ रुपये
डीआरएचपी के मुताबिक, ओला इलेक्ट्रिक ने ऑफर फॉर सेल के जरिए 9.52 मिलियन शेयर बेचने और नए शेयर जारी करके 5,500 करोड़ रुपये जुटाने का प्रस्ताव रखा था. कंपनी के संस्थापक भावेश अग्रवाल अकेले 4.73 करोड़ शेयर बेचने जा रहे हैं.
वहीं, एमक्योर फार्मास्युटिकल्स 800 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी करेगी और 1.36 करोड़ इक्विटी शेयर कंपनी के मौजूदा निवेशकों द्वारा OFS के जरिए बेचे जाएंगे.
क्या है DRHP? (Ola Electric IPO Launch)
DRHP एक ऐसा दस्तावेज है जिसमें IPO की योजना बनाने वाली कंपनी के बारे में जरूरी जानकारी होती है. इसे सेबी के पास दाखिल किया जाता है. इसमें कंपनी के वित्त, उसके प्रमोटर, कंपनी में निवेश के जोखिम, फंड जुटाने के कारण, फंड का इस्तेमाल कैसे किया जाएगा, जैसी कई अहम जानकारियां होती हैं.
क्या है IPO?
जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर आम जनता के लिए जारी करती है तो उसे इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO कहते हैं. कंपनी को अपने कारोबार को बढ़ाने के लिए पैसों की जरूरत होती है. ऐसे में कंपनी बाजार से कर्ज लेने की बजाय कुछ शेयर जनता को बेचकर या नए शेयर जारी करके पैसे जुटाती है. इसके लिए कंपनी IPO लाती है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक