Ola Electric Share Price : ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर में आज यानी 12 अगस्त को लिस्टिंग के दूसरे कारोबारी दिन 20% का अपर सर्किट लगा है. इसके चलते शेयर 18.24 रुपये चढ़कर 109.44 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है. इसके साथ ही लिस्टिंग के बाद शेयर ने अब तक 40% का रिटर्न दिया है.

यह शेयर शुक्रवार 9 अगस्त को स्टॉक एक्सचेंज में फ्लैट लिस्ट हुआ था. कंपनी का शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) में ₹76 के इश्यू प्राइस पर लिस्ट हुआ था. वहीं, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में शेयर इश्यू प्राइस से 0.01% नीचे ₹75.99 पर लिस्ट हुआ था. इसके बाद शेयर 20% के अपर सर्किट के साथ ₹91.20 पर बंद हुआ था.

आईपीओ को कुल 4.45 गुना सब्सक्राइब किया गया (Ola Electric Share Price)

यह आईपीओ 2 अगस्त से 6 अगस्त तक निवेशकों के लिए खुला था. तीन कारोबारी दिनों में यह आईपीओ कुल 4.45 गुना सब्सक्राइब हुआ. रिटेल कैटेगरी में इसे 4.05 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (क्यूआईबी) में 5.53 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (एनआईआई) कैटेगरी में 2.51 गुना सब्सक्राइब किया गया.

ओला इलेक्ट्रिक का इश्यू ₹6,145.56 करोड़ का था

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड का यह आईपीओ कुल ₹6,145.56 करोड़ का था. इसके लिए कंपनी ने ₹5,500 करोड़ के 723,684,210 फ्रेश शेयर जारी किए. जबकि, कंपनी के मौजूदा निवेशकों ने ऑफर फॉर सेल यानी ओएफएस के जरिए ₹645.56 करोड़ के 84,941,997 शेयर बेचे.

खुदरा निवेशक अधिकतम 2535 शेयरों के लिए बोली लगा सकते थे

ओला इलेक्ट्रिक ने अपने आईपीओ का प्राइस बैंड ₹72-₹76 तय किया था. खुदरा निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 195 शेयरों के लिए बोली लगा सकते थे. अगर आपने आईपीओ के ऊपरी प्राइस बैंड ₹76 के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन किया है, तो आपको इसके लिए ₹14,820 का निवेश करना होगा.

वहीं, खुदरा निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 2535 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते थे. इसके लिए निवेशकों को ऊपरी प्राइस बैंड के हिसाब से ₹192,660 का निवेश करना होगा.