छिंदवाड़ा। पूर्व केंद्रीय मंत्री कमलनाथ के संसदीय क्षेत्र में ऐसी वारदात हुई, जो आपके होश उड़ा देगी ! छिंदवाड़ा जिले के सौसर में गुरुवार को एक अधिक उम्र के युवक ने पेट्रोल छिड़क कर पहले खुद को आग लगाई, फिर होटल में खड़ी लड़की की ओर दौड़ा और उससे लिपट गया ! अचानक हुई वारदात से होटल में मौजूद लोग हक्का बक्का रहे गए ! इसके बाद पानी डालकर जैसे तैसे आग बुझाकर लड़की को इस सिरफिरे के चंगुल से छुड़ाया गया। ये वारदात सौसर के बजाज जोड़ के पास स्थित होटल ग्रीन पेराडाइस में हुई। आरोपी का नाम नवनीत जूनघरे बताया गया है। वारदात के वक्त लड़की का पिता भी मौजूद था। आरोपी नवनीत जूनघरे पर इसी लड़की के गांव के एक लड़की की अश्लील फोटो वट्सअप पर वायरल होने का मुकदमा भी चल रहा है। यह लड़की मामले में गवाह थी। हालांकि, नवनीत जूनघरे लड़की के पिता और लड़की पर जलाने का आरोप लगा रहा है। जबकि, लड़की ने बयान दिया है कि नवनीत ने खुद पर पेट्रोल डाल कर आग लगाई और उसको भी जकड़ लिया। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।