Doordarshan TV Shows On OTT: आज भी लोग पुराने दौर के शानदार टीवी शो देखने की चाहत रखते होंगे. ऐसे में अगर आप भी 90 के दशक के बेहतरीन शो देखना चाहते हैं तो OTT पर उनका लुत्फ उठा सकते हैं. आइए इन शो पर नजर डालते हैं.

‘शक्तिमान’

भारत के पहले सुपरहीरो ‘शक्तिमान’ को आज भी बेशुमार प्यार मिलता है. टीवी से अपनी शुरुआत करने वाले इस शो की कॉमिक्स आई तो अब यह बड़े पर्दे पर भी दस्तक देगा. यह अपने दौर का ऐसा शो था, जिसकी दीवानी बच्चों के साथ बड़ों में भी थी. मुकेश खन्ना के शक्तिमान और गंगाधर के किरदारों को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. इस शो को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

‘देख भाई देख’

दीवान परिवार की 3 पीढ़ियों की कहानी दिखाता ‘देख भाई देख’ भी काफी मशहूर था, जो अपने परिवार के साथ देखने के लिए बढ़िया विकल्प है. इसमें दिखाया था कि दीवान परिवार एक पुश्तैनी बंगले में रहता है, जिनके सामने हर एपिसोड में एक अनूठी समस्या आ जाती है. ऐसे में ये सभी मिलकर इससे छुटकारा पाने में लग जाते थे. इसमें शेखर सुमन, सुषमा सेठ और फरीदा जलाल जैसे सितारे शामिल थे और यह यूट्यूब पर मौजूद है.

‘फौजी’

शाहरुख खान ने इस शो के जरिए छोटे पर्दे पर कदम रखा था और अभिनय क्षेत्र में अपनी शुरुआत की थी. इसके बाद अभिनेता ने अपना रुख बड़े पर्दे की ओर किया और बॉलीवुड के बादशाह बन गए. 1988 में आया यह शो सेना की ट्रेनिंग पर आधारित था, जिससे शाहरुख घर-घर में मशहूर हो गए थे. देशभक्ति के जज्बे से भरपूर इस शो को अगर आप देखना चाहते हैं तो यह अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है.

‘मालगुडी डेज’

दूरदर्शन पर आने वाला शो ‘मालगुडी डेज’ काफी लोकप्रिय था, जिसका निर्माण आर के नारायण ने किया था. 1986 में आए इस शो के हर एपिसोड की कहानी नारायण की लघु कहानियों पर आधारित होती थी, जिसे कुछ न कुछ सीखने को जरूर मिलता था. अगर आपने यह शो नहीं देखा है और या फिर दोबारा से इसे देखना चाहते हैं तो अमेजन प्राइम वीडियो और डिज्नी+ हॉटस्टार पर इसका आनंद लिया जा सकता है.

‘हम पांच’

1995 में आया ‘हम पांच’ उस दौर का सबसे पसंदीदा शो था, जिसके साथ विद्या बालन ने पहली बार अभिनय की दुनिया में कदम रखा था. इसकी कहानी आनंद माथुर के इर्द-गिर्द बुनी गई थी, जिसकी 5 बेटियां अजब-गजब शरारत करके उसे परेशान करती हैं. इस शो में अशोक सराफ, शोभा आनंद, वंदना पाठक, अमिता नांगिया और राखी विजन शामिल थे. यह शो ZEE5 पर मौजूद है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H