सुदीप उपाध्याय, बलरामपुर। जिले के डुमरखोरका गांव में दबंगों के द्वारा श्रवण कोरवा नाम के 80 वर्षीय बुजुर्ग से बहला-फुसलाकर उनके द्वारा अंबिकापुर ले जाया गया, जहां बुजुर्ग से 45 डिसमिल जमीन रजिस्ट्री करवा ली. बुजुर्ग ने आज इस बात की शिकायत सामरी विधानसभा के विधायक चिंतामणि महाराज और बलरामपुर कलेक्टर से की है. वृद्ध ने अपनी जमीन वापस दिलाने की मांग की है.

श्रवण कोरवा नाम के बुजुर्ग ने आज शामली विधायक चिंतामणि महाराज से कलेक्टर परिसर में मुलाकात करते हुए शिकायत की कि उनके खसरा क्रमांक 160/13 एवमं 160/15 में से रकबा 0.0500 हेक्टेयर कुल 45 डिसमिल भूमि रोशन खाखा के द्वारा बहला-फुसलाकर उसकी जमीन की रजिस्ट्री करा ली गई है. शिकायत मिलते ही तत्काल विधायक चिंतामणि महाराज पीड़ित के साथ कलेक्टर के पास पहुंचे और पीड़ित को न्याय दिलाने की बात कही.

पीड़ित की शिकायत मिलने पर चिंतामणि महाराज ने भी पीड़ित को न्याय मिलने और दोषियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने की बात कही. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में दबंगों के द्वारा ग्रामीणों को बहला-फुसलाकर उनके जमीनों पर कब्जा किया जा रहा है, इसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. दोषियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाए, इसको लेकर पुलिस अधीक्षक से चर्चा कर त्वरित कार्रवाई की भी बात कही है.

वहीं शिकायत प्राप्त होते ही कलेक्टर ने भी तत्काल राजस्व विभाग को जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. बलरामपुर कलेक्टर कुंदन कुमार ने बुजुर्ग की शिकायत प्राप्त हुई. यह शिकायत पर उन्होंने संबंधित राजस्व विभाग एवं पुलिस अधीक्षक से चर्चा कर कार्रवाई करने की बात कही है. उन्हें जल्द ही न्याय मिलेगा.