Murder: हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. दिल्ली (Delhi) में एक मामूली कहासुनी के बाद नाबालिगों ने एक बुजुर्ग की हत्या कर दी. घटना 19 और 20 फरवरी रात की है, जहां बुजुर्ग पर नशे में धूत नाबालिकों ने कैंची से हमला कर दिया. हमले में बुरी तरह घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान अस्पताल मौत हो गई. मृतक की पहचान पुलकित सिंह के रूप में हुई, जो ठेला चलाने का काम करते थे.

बैंकॉक टू दिल्ली: 22 सांप, 23 छिपकली समेत 14 विदेशी कीड़ों की तस्करी, IGI एयरपोर्ट से 3 गिरफ्तार

दिल्ली में हत्या का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां 3 नाबालिग लड़को ने मामूली विवाद में 60 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या कर दी. नाबालिगों ने मामूली विवाद के चलते इस वारदात को अंजाम दिया है.

Railway Job Scam: रेलवे भर्ती घोटाले में CBI की बड़ी कार्रवाई, तीन अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज किया

बीच सड़क खड़े थे नाबालिग

दरअसल मृतक पुलकित सिंह 19 फरवरी की रात नया बाजार से कुतुब चौक की ओर ठेला लेकर जा रहे थे. रास्ते में दो-तीन नाबालिग लड़के सड़क के बीच खड़े थे. इस दौरान पुलकित सिंह ने उन्हें रास्ता से हटने के लिए कहा, जिस पर बहस हो गई. गुस्से में आकर एक लड़के ने उनके सीने में कैंची से वार कर दिया और फरार हो गया. हमले में बुरी तरह घायल पुलकित सिंह ने हमलावरों का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन कुछ दूर जाकर गिर पड़े.

Earthquake: फिर डोली भारत की धरती, इस राज्य में 3.7 तीव्रता का आया भूकंप, सुबह-सुबह थर्रा गए लोग, 6 दिन पहले भी देश के 7 राज्यों में आया था भूकंप

नाबालिगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
घायल पुलकित सिंह को हिंदू राव अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक के सीने की बाईं ओर गहरी चोट पाई गई. घटना के बाद पुलिस ने लगभग 30 सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें मृतक को हमलावरों का पीछा करते देखा गया, जिन्हे 20 फरवरी की शाम को तीनों नाबालिग आरोपियों को पकड़ लिया गया. पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर जांच कर जरूरी सबूत इकट्ठा किए हैं. मामले की आगे जांच जारी है.

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m