फतेहपुर. सरकारी अस्पतालों की स्थिति बद से बदतर होने की वजह से आज लोग अंधविश्वास में फंस रहे हैं. एक दिल दहला देने वाला मामला फतेहपुर जिले से सामने आया है. लंबी बीमारी से परेशान एक बुजुर्ग ने अपनी जीभ काटकर काली मां के मंदिर में चढ़ा दी. जीभ काटने की सूचना पाकर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई.
यह मामला फतेहपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र के गुगौली गांव के पास काली मां मंदिर का है. यहां रहने वाले 65 वर्षीय बाबूराम पासवान पैर के दर्द से बेहद परेशान थे. कई जगह इलाज कराने के बाद भी उनकी बीमारी ठीक नहीं हुई. इसके वजह से उन्होंने अपनी जीभ काटकर माता के सामने चढ़ा दी. बुजुर्ग की हालत खराब होते देख उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
इसे भी पढ़ें – अंधविश्वास: किशोरी ने आंखों की रोशनी बढ़ाने “शिव” को चढ़ा दी जीभ, इलाज के अभाव में उठाया कदम
बता दें कि नवरात्र के मौके पर बुजुर्ग ने यह काम किया. इस दौरान मंदिर में भारी संख्या में श्रद्धालुओं मौजूद थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. बुजुर्ग बाबूराम पासवान के बेटे धर्मपाल ने बताया कि उनके पिता पैर के दर्द से काफी परेशान रहते हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक