हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीख बेहद नजदीक है। ऐसे में इंदौर विधानसभा क्षेत्र 1 से प्रत्याशी और बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की मुश्किलें कम होती दिखाई नहीं दे रही है। छत्तीसगढ़ में फरार की लिस्ट में नाम शामिल होने से लेकर बंगाल में दुष्कर्म केस छिपाने तक कई मुद्दे उनका पीछा कर रहे हैं। वहीं अब एक और मुद्दे को लेकर कांग्रेस उन पर हमलावर हो गई है। यह केस है इंदौर शहर में आग लगाने की धमकी देने का। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है जिसमें वह अधिकारियों से बात करने के दौरान उन्हें धमकी दे रहे हैं कि संघ के पदाधिकारी शहर में हैं वरना इंदौर को आग लगा देता। इस मामले में बीजेपी और कांग्रेस की ओर से बयानबाजी भी आनी शुरू हो गई है। एक तरफ कांग्रेस इस वायरल वीडियो के बाद कैलाश विजयवर्गीय पर हमलावर हो गई है वहीं दूसरी ओर बीजेपी इसका बचाव करती नजर आ रही है।

छत्तीसगढ़ से फरार की लिस्ट में शामिल कैलाश विजयवर्गीय का नाम: पश्चिम बंगाल में दर्ज 5 मामलों का शपथ पत्र में किया जिक्र, कहा- अन्य प्रकरण की मुझे जानकारी नहीं

जिनकी विचार धारा आग लगाने की रही हो वो विकास की बात कर रहा

कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता चरणजीत सिंह सपरा ने कैलाश विजय वर्गीय पर निशाना साधते हुए कहा कि जिनके विचार और जिनकी विचार धारा आग लगाने की रही हो वो व्यक्ति अभी विकास की बात कर रहा है। वो व्यक्ति नशा बंदी की बात कर रहा है जिन्होंने नाइट कल्चर को बढ़ावा दिया। जनहोने पब खुलवाए, शराब के ठेके इतने दिन तक खुलवाए। आज इस तरह की बात अगर वह करते हैं तो यह बीजेपी और कैलाश विजयवर्गीय के दोहरे मापदंड और पाखण्ड इंदौर की जनता ने देखा है। इंदौर की जनता को पता है कि किस प्रकार के गुंडे और भू माफिया उनके साथ घूमते हैं। भूमाफिया और उनका क्या संबंध है यह सारी जनता को पता है। इंदौर की जनता कांग्रेस उम्मीदवार को जिताएगी। कांग्रेस प्रवक्ता ने कैलाश विजयवर्गीय के नशे के खिलाफ रैली निकालने वाले सवाल पर कहा कि उनकी नौटंकी आगे नहीं चलेगी। वे जान रहे हैं कि वह चुनाव हार रहे हैं। अगर बंद करना है तो उस पब को बंद कीजिए जहां रात 2 बजे झगडे होते हैं। जहां नशे की हालत में लड़के लडकियां सड़कों पर घूमते हैं। 18 सालों से इनका प्रशासन है। अब तक सोए थे क्या? अब नौटंकी कर रहे हैं।

कैलाश विजयवर्गीय के चुनाव कार्यालय उद्घाटन के बाद बंटी साड़ियां: कांग्रेस का आरोप- कार्यक्रम में भीड़ जुटाने BJP ने बांटी साड़ी, शिकायत पर पहुंची पुलिस और एसएसटी    

कांग्रेस के पुराने वीडियो कम है क्या?

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने इस मुद्दे पर बीच बचाव करते हुए कहा कि कांग्रेस की डर्टी पॉलिटिक्स सामने आ गई है। पुराने वीडियो को तोड़ मरोड़कर एडिट कर वायरल किया जा रहा है। कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर के महापौर रहते हुए प्रकाश का विजन स्थापित किया है। चौड़ी सड़कें, फ्लाईओवर कैलाश विजयवर्गीय के महापौर रहते हुए बना है। संजय शुक्ला और कांग्रेस नेताओं के पुराने वीडियो कम है क्या? कमलनाथ का 1984 दंगों के अंदर भूमिका कम है क्या? दिग्विजय सिंह का बंटाधार युग कम है क्या? मैनेजमेंट से चुनाव जीते जाते थे वो कम है क्या? हम विकास के मुद्दे पर बात करते हैं। कांग्रेस को हार दिख रही है इसलिए बौखलाहट में कभी छत्तीसगढ़, कभी बंगाल तो कभी बिहार का मामला ले आती है।

बता दें कि इंदौर में एक बार फिर भाजपा राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का साल 2020 का पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह अधिकारियों से बात कर कर इंदौर शहर में आग लगा देने की बात करते नजर आ रहे हैं। कैलाश विजयवर्गीय का इंदौर में तैनात अधिकारियों को धमकाते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें उन्होंने कहा था कि संघ के पदाधिकारी शहर में हैं, नहीं तो आज इंदौर में आग लगा देता।

कैलाश विजयवर्गीय ने शपथ पत्र में छुपाया रेप का मामला: कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट में की गई अपील की कॉपी आयोग को सौंपी, नामांकन रद्द करने की मांग

संभाग कमिश्नर आकाश त्रिपाठी के घर के बाहर धरने पर बैठे विजयवर्गीय ने एडीएम से कहा था कि हमसे मिलने के लिए अधिकारियों के पास समय नहीं है, इतने बड़े हो गए क्या? हमने लिखित में मिलने का वक्त मांगा और कमिश्नर मिलने नहीं आए। उन्हें समझना चाहिए कि वे जनता के नौकर हैं। ये बर्दाश्त नहीं करेंगे अब। वो तो संघ के पदाधिकारी शहर में हैं, नहीं तो आज इंदौर में आग लगा देता।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus